22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परमान नदी में डूबने से किशोर की मौत, परिजनों के बीच मचा कोहराम

हर के खरैयाबस्ती वार्ड 11 निवासी एक किशोर की परमान नदी में डूबने से मौत हो गयी.

अररिया. शहर के खरैयाबस्ती वार्ड 11 निवासी एक किशोर की परमान नदी में डूबने से मौत हो गयी. घटना के बाद परिजन के बीच कोहराम मच गया. घटना को लेकर मिली जानकारी अनुसार किशोर अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित परमान नदी किनारे शौच करने गया था. इसी दौरान किशोर का पांव फिसल जाने के कारण परमान नदी के गहरे पानी में चले जाने के कारण लापता हो गया. अन्य बच्चों के द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे किशोर के परिजन सहित स्थानीय लोगों ने घंटों मशक्कत के बाद किशोर को परमान नदी के गहरे पानी से निकला गया. आनन-फानन में किशोर को सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक जांच के दौरान किशोर को मृत घोषित कर दिया. मृतक किशोर की पहचान शहर के खरैयाबस्ती वार्ड संख्या 11 निवासी मो साबिर के 13 वर्षीय पुत्र अब्बू केसर के रूप में किया. मृतक किशोर के पिता मो साबिर ने बताया कि उनका पुत्र बुधवार को 11 बजे के करीब अपने दो-तीन दोस्तों के साथ घर से कुछ दूरी पर स्थित परमान नदी के किनारे शौच करने के लिए गया था. इसी दौरान उनके पुत्र अब्बू केसर का पांव फिसल कर परमान नदी के गहरे पानी में चले जाने से डूब गया. ऑटो व बाइक की टक्कर में एक घायल अररिया. अररिया-रानीगंज मार्ग में रजोखर पेट्रोल पंप के समीप ऑटो व बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक की देखरेख में घायल युवक का इलाज किया जा रहा है. चिकित्सक ने सर में गहरी चोट के कारण परिजनों को सिटी स्कैन करने की सलाह दी है. वहीं घायल बाइक सवार सदर प्रखंड क्षेत्र के अहमदपुर निवासी एखलाक बताया जा रहा है. दीवार गिरने से एक घायल अररिया. नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र की मथुरा उत्तर पंचायत के सिसुवा गांव वार्ड 14 में दीवार गिरने से एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक की देखरेख में घायल लड़की का इलाज किया जा रहा है. वहीं घायल लड़की सिसुवा गांव वार्ड 14 निवासी मो सोबराती की पुत्री तरन्नुम खातून बताई जा रही है. दो बाइकों की टक्कर में एक घायल अररिया. रानीगंज बस स्टैंड के समीप दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक की देखरेख में इलाज किया जा रहा है. वहीं घायल बाइक सवार रानीगंज वार्ड 15 निवासी जगदीश राम के पुत्र ललन राम बताया जा रहा है. आपसी विवाद में एक महिला घायल अररिया. जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के प्रसादपुर डुमरिया वार्ड 07 में आपसी विवाद में एक महिला घायल हो गयी. जिसे परिजनों ने सदर अस्पताल लाया. जहां महिला का इलाज किया जा रहा है. वहीं महिला प्रसादपुर डुमरिया वार्ड 07 निवासी मोइन की पत्नी मोहम्मदी बताई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें