पानी भरे गड्ढे में डूबने से किशोर की मौत

परिजनों में मचा कोहराम

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 11:49 PM

जोगबनी.जोगबनी आइसीपी के समीप सोमवार को पानी भरे गड्ढे में डूबने से 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मृत बच्चे की पहचान रोहित कुमार पासवान उम्र 13 वर्ष पिता योगेंद्र पासवान जोगबनी पासवान टोला वार्ड 13 के रूप में हुई है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि रोहित मछली पकड़ने के लिए गढ्ढे के पास गया था. जहां उसका पैर फिसलने से वह पानी से भरे गढ्ढा में चला गया. वहीं गड्ढे में पानी अधिक होने के कारण वह पानी से नहीं निकल सका. वहीं खेत में गेहूं आदि काटने गये कुछ महिलाओं ने पानी में कुछ तैरते हुए देखा. नजदीक जाकर देखा, तो पाया कि बच्चे का शव पानी में तैर रहा है. वहीं शव मिलने की सूचना लोगों ने स्थानीय पुलिस व बच्चे के परिजनों को दी. वहीं मौके पर पहुंचे मृतक बच्चे के परिजनों का रोकर बुरा हाल था. वहीं मौके पर पहुंची जोगबनी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वही इस संबंध में जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. वही घटनास्थल पर पहुंचे जोगबनी के पूर्व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजू राय ,रमेश पासवान, वार्ड पार्षद प्रकाश पासवान ,नप कर्मी परवेज आलम आदि ने परिजनों को समझा बूझकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Next Article

Exit mobile version