Loading election data...

संदेहास्पद स्थिति में मिला किशोर का शव

परिजनों में मची चीख पुकार

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 6:35 PM

परिवार में पसरा मातम फोटो-8- रोते बिलखते परिजन. फोटो-7-युवक का फाइल फोटो. प्रतिनिधि, भरगामा रविवार को प्रखंड के रघुनाथपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या 10 स्थित भरगामा बाजार निवासी टुनटुन मेहता के 14 वर्षीय पुत्र आशीष आनंद का शव घर के पीछे बांस के झाड़ी के पास संदेहास्पद स्थिति में पाया गया. शव मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गयी. वहीं मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के पिता टुनटुन मेहता ने बताया काफी देर से आशीष को घर में नहीं पाकर ढूंढ़ने घर के पीछे गये. जहां उसे मृत अवस्था में पाया. हालांकि घटनास्थल पर से चार लड़कों को भागते हुए देखा. जिसमें दो लड़कों की पहचान कर ली गयी है. इसकी सूचना भरगामा पुलिस को दी गयी. सूचना पाते ही एसआइ सिफैत यादव, एसआइ रौशन कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं. इधर मृतक के घर एफएसएल की टीम ने विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर सैंपल संग्रह कर शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया. स्थानीय ग्रामीण ने बताया दिन के 11 बजे आशीष आनंद का शव बांस के झाड़ी के पास मिला. बताया कि नौवीं कक्षा में पढ़ाई करने वाले मृतक युवक स्थानीय कुछ गलत युवक के संगत में पड़ गया था. जिसे प्रखंड के मौजहा स्कूल में पढ़ाई के लिए भेज दिया गया. जहां उसका ननिहाल भी है. रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व आशीष अपने घर आया था. जबकि रविवार के दिन संदेहास्पद स्थिति में उसकी मौत हो गयी. इधर घटना को लेकर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार ने बताया मृतक युवक के गले पर रस्सी का गहरा निशान पाया गया है. एफएसएल की टीम जांच कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या. ———- 88 बोतल नेपाली शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार फोटो-9- पुलिस गिरफ्त में शराब तस्कर. सिकटी. सिकटी पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 88 बोतल नेपाली शराब के साथ एक बाइक जब्त करते हुए दो शराब तस्करों को हिरासत में लिया. सिकटी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सैदाबाद बॉर्डर से दो व्यक्ति नेपाली शराब की दो बोरी लेकर नेपाल से भारतीय क्षेत्र में घुसने की फिराक में हैं. सूचना के सत्यापन के लिए पुअनि गौरख कुमार को बल के साथ सूचना के सत्यापन के लिए सैदाबाद बॉर्डर पर भेजा. जहां वार्ड संख्या 11 गनगेय टोला के निकट वाहन जांच प्रारंभ किया. इसी क्रम में पांच बजे बाइक से पर सवार दो लोग सिकटी नेपाल बाॅर्डर से सैदाबाद की ओर आ रहे थे. पुलिस बल को देखकर दोनों व्यक्ति बाइक व बोरा फेंक कर भागने लगे. जिसको पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया. गिरफ्तार तस्कर में शाकिर अंसारी पिता मो जमाल अंसारी निवासी खोरागाछ मोमिन टोला थाना सिकटी व दूसरा तस्कर दीपचंद सदा पितादुर्गानंद सदा निवासी-गरगमा वार्ड संख्या 01 थाना पलासी बताया जा रहा है. बोरा की तलाशी लेने पर विभिन्न ब्रांड के 88 बोतल बरामद हुआ. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्कर से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version