Loading election data...

मंदिर कमेटी के सदस्यों को किया सम्मानित

गायत्री मंत्रोच्चार से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 7:48 PM

फोटो:34-सम्मानित होते कमेटी के सदस्य. प्रातिनिधि, फारबिसगंज कालाष्टमी व भैरव जयंती के अवसर पर द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय व बगीचा चौक के समीप स्थित शिव मंदिर व हनुमान मंदिर के प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्रोच्चार से किया गया. इस मौके पर कमेटी के पांच सक्रिय सदस्यों रामप्रसाद दास, सुरेश साह, श्रवण साह,सीताराम राय और जितेंद्र दास को मंदिर के पुजारी पंडित मेघन मिश्र, पंडित बाम बोध झा व विनोद कुमार तिवारी, सीमा राय, पंकज झा ने अपने हाथों से अंग वस्त्र, भगवा गमछा, धार्मिक पुस्तक व फोटो आदि भेंट कर सम्मानित किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से सन्नी राज, प्रतीक तिवारी, राहुल सिंह,विशाल दास, मृत्युंजय तिवारी,मनीष राज सहित अन्य उपस्थित थे. ——————— बिहार बाल मंच ने मनायी मधुर की जयंती फोटो:35-कार्यक्रम में मौजूद बाल साहित्यकार. प्रतिनिधि, फ़ारबिसगंज स्थानीय सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले स्कूली बच्चों की संस्था बिहार बाल मंच के द्वारा स्थानीय पीडब्ल्यूडी के प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन कर बाल साहित्य के उन्नायक राम सिंहासन सहाय मधुर की जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के संस्थापक विनोद कुमार तिवारी ने किया. इस मौके पर संस्था से जुड़े मौजूद स्कूली बच्चों व गणमान्य लोगों ने मधुर”” जी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पण कर उनके जीवनी पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. इस मौके पर श्री तिवारी ने अभिभावकों व बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि गंगा और सरयू के आंचल में बसे बलिया उत्तर प्रदेश जनपद में 24 नवंबर 1903 ई को उनका जन्म हुआ था जबकि उनका निधन 08 जून – 1990 को हुआ था. इनका साहित्य गांधीवादी सामाजिक परिवर्तन, नवराष्ट्र निर्माण की विचारधारा का साहित्य है. दिनकर जी ने इनके प्रयास विद्रोह की काव्य-भावना को साहसी कवि के रूप में सराहा था. उनकी प्रमुख रचना मधु लहरी, मधु विंदु ,मधुर गीत, सुबाहु वध, गरल सुधा व पुष्पक यात्रा आदि हैं. कार्यक्रम में कई साहित्यकार व साहित्य प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version