पुलिसिया जांच शुरू होते ही फरार हो गये तीनों आरोपित

पत्नी का मोबाइल भी किया जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 8:31 PM

सीएसपी संचालक मौत मामला

पुलिस जांच को लें पहुंची सीएसपी संचालक के घर, मोबाइल जब्त कर रही है अनुसंधान

फोटो:37-मृतक सीएसपी संचालक शीत की पत्नी मुन्नी कुमारी व मां सहित परिजनों से पूछताछ करती कुआड़ी.

प्रतिनिधि,कुर्साकांटा

कुआड़ी थाना के कुआड़ी बाजार वार्ड संख्या 07 निवासी 40 वर्षीय सीएसपी संचालक शीत कुमार साह पिता स्व मदन प्रसाद साह के मौत मामले में पुलिस की जांच शुरू हो गयी है. शनिवार को कुआड़ी ओपी अध्यक्ष रौशन कुमार सिंह व महिला पुलिस पदाधिकारी जांच को लेकर कुआड़ी निवासी शीत कुमार के घर पर पहुंची. पुलिस ने सीएसपी संचालक की पत्नी मुन्नी कुमारी व उनकी मां का बयान रिकार्ड किया. बयान में जो भी बातें प्राथमिकी में कही गयी है, वहीं बातें कही गयीं. हालांकि कुछ बिंदुओं पर पुलिस ने पूछताछ कर सीएसपी संचालक की पत्नी का भी मोबाइल अनुसंधान के लिए जब्त किया है. पुलिस मोबाइल के सीडीआर के अलावा मोबाइल लोकेशन को भरी जांच कर रही है. वहीं सीएसपी संचालक के भाई राहुल कुमार साह ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. जिसमें कुआड़ी ओपी अध्यक्ष ने कहा कि सीएसपी संचालक का सुसाइड नोट बहुत बड़ा साक्ष्य है, इसके बाद अन्य साक्ष्य को भी खंगाला जा रह है, आप निश्चिंत हैं दोषी किसी भी शर्त में बख्से नहीं जायेंगे.

छापामारी के क्रम में कुर्साकांटा पहुंची कुआड़ी पुलिस

एसबीआइ के शाखा प्रबंधक सहित अन्य दो के द्वारा सीएसपी संचालक को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने व परेशान होकर अपने हीं घर के कमरे में लगे पंखे से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर लेने के मामले को लेकर मृतक की पत्नी मुन्नी कुमारी के आवेदन पर शाखा प्रबंधक सहित तीन के विरुद्ध कुआड़ी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. मिली जानकारी अनुसार सीएसपी संचालक की मौत के बाद से हीं शाखा प्रबंधक उदय प्रियदर्शी, सीएसपी संचालक अरविंद कुमार साह पिता स्व जनक लाल साह व रंजीत गुप्ता फरार है. इधर दर्ज प्राथमिकी में शामिल आरोपियों की धरपकड़ को लेकर कुआड़ी थाना पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इधर शनिवार को कुआड़ी पुलिस मृतक के परिजनों से मिलकर मामले की विस्तृत जानकारी ली है. वहीं कुआड़ी पुलिस की लगातार हो रही छापेमारी से सीएसपी संचालकों में दहशत का माहौल बना है. हालांकि उक्त मामले में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं होने से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. वहीं कुआड़ी पुलिस ने मृतक की पत्नी से मिलकर उसे न्याय मिले को लेकर आश्वस्त किया. मृतक की पत्नी मुन्नी कुमारी ने बताया कि पति के हत्यारा को जबतक न्याय नहीं मिल जायेगा. तब तक चैन से नहीं बैठूंगी.

शीघ्र की जायेगी आरोपियों की गिरफ्तारी

थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने बताया कि सीएसपी संचालक की मौत मामले में दर्ज प्राथमिकी में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. सभी आरोपी अपने घर से फरार हैं. प्राथमिकी में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम लगातार छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र ही कर ली जायेगी.

—————-

कुत्ते ने 25 लोगों को काटा

फोटो:32- कुत्ते के शिकार बालक. प्रतिनिधि, भरगामा भरगामा प्रखंड क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है. खास कर बीते पांच दिनों में कुत्तों ने क्षेत्र के जयनगर गांव मुहल्लों में 25 लोगों को काटकर घायल कर दिया है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. स्थिति यह है कि इन कुत्तों के डर से लोग छोटे बच्चों को अपने घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं. क्योंकि छोटे बच्चों को कुत्ता आसानी से काट रहा है. हालांकि बताया जा रहा है कि प्रखंड के जयनगर व आसपास के इलाकों में बीते पांच दिनों में 25 लोगों को अपना शिकार बनाया जबकि शनिवार को पागल कुत्ता तीन बच्चे सहित दो पशु को काट कर घायल किया है. जबकि स्थानीय लोगों ने खदेडकर कुत्ते को मार गिराया व राहत का सांस लिया. हालांकि यह राहत की सांस कुछ हीं घंटों में काफूर हो गयी, जब दूसरा आवारा पागल कुत्ते ने अपना तांडव मचाना शुरू कर दिया है. जिसमें अधिकतर बच्चे शामिल हैं. इन कुत्तों के हमले के कारण घायल 3 बच्चें भरगामा अस्पताल पहुंच गये हैं. वहीं चिकित्सकों द्वारा सभी को रेबीज का इंजेक्शन दिया गया. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को जयनगर गांव में तीन बच्चे सहित दो पशुओं को पागल कुत्ता ने काटकर घायल कर दिया. जिसमें जयनगर वार्ड संख्या 10 निवासी सुबोध साह के 6 वर्षीय पुत्र आशुतोष कुमार, जयनगर वार्ड संख्या 10 निवासी स्व विनोद साह के 14 वर्षीय पुत्र चेतन कुमार व सुजीत कुमार शामिल है इन लोगों को शनिवार को भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेबिज का इंजेक्शन चिकित्सकों द्वारा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version