जिला परिषद की संपत्ति को संरक्षित करना व आय के स्रोत को बढ़ाना हम सबों का है उद्देश्य: जिप अध्यक्ष

जिला परिषद अररिया के वित्त ,अंकेक्षण व सामान स्थाई समिति की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 6:49 PM

प्रतिनिधि, अररिया जिला परिषद अररिया के वित्त ,अंकेक्षण व सामान स्थाई समिति की बैठक मंगलवार को जिला परिषद कार्यालय स्थित अध्यक्ष कक्ष में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद के अध्यक्ष आफताब अजीम उर्फ पप्पू ने की. इस बैठक में दोनों समिति के जिला परिषद सदस्यगण शामिल हुए. बैठक में जिप अध्यक्ष आफताब अजीम ने बताया की जिला परिषद की भूमि को चिन्हित कर उसे संरक्षित करना, उसे अतिक्रमण मुक्त कराना व व्यावसायिक भूमि पर मार्केट बनाना जिला परिषद की प्राथमिकता में शामिल हैं. उन्होंने समिति के सदस्यों के विचार और भावनाओं से अवगत हुए. साथ ही सभी सदस्यों के विचारों का सम्मान करते हुए बताया की जिला परिषद की जहां कहीं भी कोई भूमि है. उसे संरक्षित करते हुए चहारदीवारी निर्माण कर वहां जिला परिषद की भूमि का पूरा ब्यौरा का बोर्ड बनाकर लगाया जायेगा. ताकि लोगों को पता चल सके की ये भूमि जिला परिषद का है. जिप अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया की जिला परिषद की भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने का पूरा अधिकार डीडीसी सह जिला परिषद की मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को अब प्राप्त है. ऐसे में वो स्वयं स्थल निरीक्षण कर अतिक्रमण मुक्त करा सकती है. बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष चांदनी देवी ,मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डी डी सी रोजी कुमारी ,जिला परिषद सदस्य फातमा व अंजुम परवेज ने जोकीहाट में जिला परिषद की भूमि में मार्केट बनवाने की मांग की. जिप सदस्य मो हुसैन चुन्ना ने रानीगंज हटिया पर जिला परिषद की भूमि पर भी मार्केट बनाने की मांग की ,मौके पर जिप सदस्य मंजुला देवी,रतीश रमन ,हेमंत सिंह,अब्दुल गफूर तूफानी के अलावा अन्य सदस्य भी मौजूद थे. बैठक में ये भी निर्णय लिया गया की 15 वीं वित्त आयोग अंतर्गत जो योजना जिला पार्षद द्वारा दी गई व उस कार्य की पंचायत द्वारा करा दिया गया है ऐसी स्थिति में उस योजना को ड्रॉप कर नई योजना दें ताकि अन्य योजना पर काम हो सके. ——————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version