फिर बह गया परमान नदी पर बना पुल
अम्हारा पंचायत के वार्ड संख्या-13 में परमान नदी पर बना एक और पुल पानी के तेज बहाव में क्षतिग्रस्त होकर रविवार की देर रात में बह गया.
अररिया. अम्हारा पंचायत के वार्ड संख्या-13 में परमान नदी पर बना एक और पुल पानी के तेज बहाव में क्षतिग्रस्त होकर रविवार की देर रात में बह गया. मालूम हो कि 15 साल पूर्व बना इस पुल से होते हुए गोपालपुर मझुआ से अम्हारा हॉट होकर जाने वाली ग्रामीण सड़क जाती है. सिकटी-कुर्साकांटा में बकरा नदी पर बने पुल के ध्वस्त होने के बाद लगातार दूसरी बार एक पुल फिर बह गया. यह पुल भी ग्रामीण कार्य विभाग के अंदर ही था. हालांकि विभागीय अधिकारी की मानें तो पुल का निर्माण 2008-09 में ही किया गया था. निर्माण के बाद वर्ष 2017 की बाढ़ में पुल की हालत खराब हो गयी थी. मरम्मत कर पुन: इसे आवागमन के लायक बना दिया गया था. लेकिन रविवार को ही यह पुल परमान नदी की धारा में विलीन हो गया. बता दें कि पुल के टूटने से मझुआ के साथ अन्य 15 पंचायतों का संपर्क फारबिसगंज प्रखंड मुख्यालय से कट गया है. पुल के बहने की जानकारी स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों ने विभाग के आलाधिकारियों को दी है. इसके साथ ही नये पुल का निर्माण कराने की मांग करते हुए क्षतिग्रस्त स्थल पर विभाग व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया. ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त क्षतिग्रस्त पुल 7-8 साल पूर्व बना है. जनप्रतिनिधियों व संवेदक की मिलीभगत से घटिया निर्माण कराया गया, जो आज पानी की तेज बहाव में बह गया. मझुआ पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह राजद के जिला महासचिव मनोज विश्वास, पूर्व सरपंच बैजनाथ पासवान, अम्हारा के पैक्स अध्यक्ष मनोज मंडल आदि ने कहा कि करीब सवा करोड़ की लागत से बना पुल का निर्माण काफी घटिया किस्म से किया गया.
पुल पहले से था कमजोर, दी गयी थी सूचना
पुल का निर्माण 2008-09 में कराया गया था. वर्ष 2017 में बाढ़ के कारण यह पुल जर्जर हो गया था. लेकिन पुन: इसको आवागमन के लायक बनाया गया था. वहीं पूर्व के कार्यपालक अभियंता व मेरे द्वारा भी पुल का चेक लिस्ट व पुल निर्माण का प्रपोजल भेजा गया था. मई माह में भी विभाग को सूचना दी गयी थी. विभाग के निर्देश के बाद पुल का निर्माण कराया जायेगा.
प्रवीण कुमार, कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यूडी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है