12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ध्वस्त पुल की एसआइटी मशीन से हुई जांच

जांच कर भेजी जायेगी रिपोर्ट

सिकटी. बकरा नदी के पड़रिया घाट स्थित ध्वस्त पुल मामले में रविवार को पांचवें दिन बाहर से आयी तकनीकी टीम के सदस्यों ने मशीन के सहारे जांच की. इस दौरान जांच टीम के सभी सदस्य भी मौजूद थे. टीम द्वारा नदी में गिरे पिलर सहित सभी पिलर की केपो मशीन से जांच की. टीम के सदस्य ने बताया कि इस मशीन से पुल निर्माण में मेटेरियल स्ट्रैंथ आफ कंक्रीट की जांच की गयी. जांच व गुणवत्ता नियंत्रण पूर्णिया के कार्यपालक अभियंता सुकेश कुमार की देखरेख में जांच की गयी. जिसमें सभी पिलर में मशीन से छेद कर उसमें लगे मेटेरियल की जांच मशीन में अंकित किया गया. इसी क्रम में दिल्ली से लाए गए एसआइटी मशीन द्वारा पूरब की ओर से पहले व सातवें पिलर की हम्मर टेस्ट के माध्यम से गहराई व क्षेत्रफल की जांच की गयी. दौरान टीम के सदस्यों ने विभागीय अधिकारियों को बारी बारी जांच में मिले सभी बातों से अवगत कराया. मुख्य अभियंता निर्मल कुमार ने बताया कि पुल के गिरे हुए भाग की जांच करने के साथ इसके अवशेष बचे हुए संरचना की गुणवत्ता की जांच इसलिए भी जरूरी है कि आने वाले दिनों में ये पुल कारगर हो सकता है या नहीं इसे भी देखना है. मौके पर ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता निर्मल कुमार, पुल सलाहकार बीके सिंह, अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार, परवेज आलम, राजीव रंजन कुमार, आरईओ शुतोष कुमार रंजन सहित कई अधिकारी व भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, लड्डू सिंह, श्रवण सिंह, मिथिलेश झा ,पंसस सुमन झा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें