बीडीओ ने अस्पताल में इलाजरत घायलों का जाना हाल

सिलिंडर ब्लास्ट करने के बाद हुए हैं जख्मी

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 7:39 PM

फोटो-14- इलाजरत घायलों के स्वास्थ्य का हाल जानते बीडीओ. प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर के शास्त्री चौक कोठीहाट के समीप वार्ड संख्या दो में मंगलवार की देर शाम रामानंद पासवान के घर में रसोई गैस सिलिंडर में आग लग जाने व आग लगने के बाद रसोई गैस सिलिंडर के ब्लास्ट कर जाने के कारण झुलसने से गंभीर रूप से घायलों का दूसरे दिन भी अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज जारी है. बताया जाता है कि घटना के दूसरे दिन भी घायल बबिता देवी पति महानंद पासवान,अनिल पासवान पिता महानंद पासवान, अंजली देवी पति अजय पासवान, कविता देवी पति अनिल पासवान का अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज जारी है. बुधवार को बीडीओ सह सीओ चंद्रशेखर यादव, सीआइ देवेंद्र पाठक, राजस्व कर्मचारी राजेश कुमार शशि बुधवार को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर अस्पताल में इलाजरत घायलों के स्वास्थ्य का हाल मौजूद चिकित्सकों से जाना व घायलों से भी घटना के संदर्भ में जानकारी ली. अनुमंडलीय अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों में डॉ अली अकबर अंसारी सहित अन्य चिकित्सकों को इलाजरत घायलों के स्वास्थ्य के संदर्भ में जानकारी दी. ———– शराब के नशे में दो गिरफ्तार परवाहा. बौंसी पुलिस ने थाना क्षेत्र के मोहनी गांव में शराब पीकर हंगामा कर रहे दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में मोहनी निवासी बिंदेश्वरी ऋषिदेव व शिवलाल ऋषिदेव शामिल हैं. दोनों आरोपी को मेडिकल जांच कराया गया. जहां चिकित्सकों ने शराब पीने की पुष्टि की. थानाध्यक्ष विकास पासवान ने बताया कि दोनों आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. —————- बाइक की ठोकर से एक महिला घायल फोटो-15- घायल महिला नरपतगंज. नरपतगंज फारबिसगंज एनएच के नरपतगंज बस स्टैंड के समीप बाइक की ठोकर से 25 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया गया. जहां इलाज कराने के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया. घायल में रामघाट पंचायत के झरकहा निवासी 25 वर्षीय शोभा देवी पति राजेश कुमार बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version