अररिया जिला के सभी 09 प्रखंडों में खेल मैदान निर्माण का किया गया शिलान्यास अररिया अररिया जिला के सभी 09 प्रखंड स्थित 211 पंचायतों में 203 खेल मैदान का कार्यारंभ किया जा रहा है. मनरेगा योजना से 10-10 लाख की लागत से खेल कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जायेगा. जिस पर कुल 19 करोड़ 29 लाख रुपये खर्च होंगे. प्रखंड स्थित आदर्श पंचायत गैय्यारी के माध्यमिक लाल स्कूल में गुरुवार को खेल मैदान निर्माण का शिलान्यास किया गया. डीएम व डीडीसी के द्वारा शिलान्यास किया जाना था लेकिन दो घंटा विलंब होने के बावजूद दोनों शिलान्यास स्थल पर नहीं पहुंच पाये ,ग्रामीणों ने काफी देर तक मुख्य अतिथि का इंतजार किया लेकिन उनके चेहरे पर उदासी दिखाई दे रही थी, काफी विलंब के बाद मनरेगा के डीपीओ अफरोज आलम, अभियंता आशुतोष कुमार पहुंचे व फीता काटकर शिलान्यास किया. मौके पर अररिया प्रखंड के पीओ रजनीकांत, कनीय अभियंता रवि कुमार, प्रखंड प्रमुख अब्दुल हन्नान, पूर्व प्रमुख सह उप प्रमुख प्रतिनिधि शमशाद आलम, मुखिया वाजेद तबस्सुम, मुखिया प्रतिनिधि मसूद आलम, मुखिया मासूम अंजर, समिति सदस्य तंजील अहमद, मो मोईन, तारिक अनवर गुलाब, दीपक कुमार के अलावा सभी जन प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत से अतिथि का स्वागत किया. —————————————————————————————- पटना पुस्तक मेला के फिल्मोत्सव में फिल्मकार राजेश राज को किया गया सम्मानित. फारबिसगंज पटना पुस्तक मेला में 10 दिवसीय फिल्मोत्सव में फारबिसगंज के रहने वाले फिल्मकार राजेश राज को सम्मानित किया गया. फिल्म व डॉक्यूमेंट्री निर्माण में उल्लेखनीय योगदान को लेकर फिल्मकार राजेश राज को पटना पुस्तक मेला के संयोजक अमित झा द्वारा प्रशस्ति-पत्र, प्रतीक चिह्न, पौधा आदि देकर सम्मानित किया गया. मंच पर राजेश राज ने पिछले 32 वर्षों से जारी अपनी फिल्मी यात्रा की भी चर्चा की. जिसमे उन्होंने बॉलीवुड, टॉलीवुड व साउथ इंडियन फिल्मों के निर्माण में किये गये कार्यों के साथ डॉक्यूमेंट्री निर्माण को लेकर मौजूद लोगों को अवगत कराया. पटना पुस्तक मेला को उन्होंने सिनेमा, साहित्य, संगीत के रूप में बिहार के सुधिजनों के लिये उपहार दिया. फिल्मकार राजेश राज फारबिसगंज के रहने वाले हैं. फारबिसगंज की धरती से फिल्मों व टेलीविजन के मनोरंजन की दुनिया में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से मुंबई में अपना लोहा मनवाया है. एक्टिंग से लेकर गायन व कैमरा की बारीकी से सरोकार रखने वाले राजेश राज ने एक से बढ़कर फिल्मों के निर्माता निर्देशक के साथ फिल्म निर्माण में अपनी महती भूमिका निभायी है. बिहार सरकार का लोकप्रिय बिहार गौरव गान का निर्माण व निर्देशन राजेश राज के द्वारा हीं किया गया. जिसकी तारीफ स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी की. उनके कामयाबी पर फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी, मुख्य पार्षद वीणा देवी, उपमुख्य पार्षद नूतन भारती, बीजेपी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह, खंगार विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष विमल मंडल, मनु मानव मुकेश, भाजपा नेता मनोज झा, प्रताप नारायण मंडल, जदयू नेता रमेश सिंह,पवन मिश्रा, फिल्मकार रामकुमार भगत आदि ने बधाई दी है. ———————————————————————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है