21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंस की बैठक में छाया रहा विकास का मुद्दा

सदस्यों ने लगाये कई आरोप

किसी ने पशु शेड की राशि, तो किसी ने उठाया म्यूटेशन का मुद्दा फोटो:38- पंचायत समिति का बैठक में प्रखंड प्रमुख मनोज यादव, बीडीओ चंदन प्रसाद व अन्य. प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में शनिवार को सामान्य पंचायत समिति सदस्य की बैठक प्रखंड प्रमुख मनोज यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनबाड़ी, मनरेगा, बिजली, अंचल समेत सभी विभागों की समीक्षा की गयी सदस्यों ने नरपतगंज मनरेगा में लगातार पशु शेड में भुगतान को लेकर भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुये कहा कि दर्जनों लोगों को पता भी नहीं है कि उनके नाम से केटल सेट आवंटित हुआ है लेकिन उसका भुगतान हो गया है, लाभुक अपनी राशि के लिए मनरेगा कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं कि नरपतगंज के खैरा पंचायत के भी लग दो दर्जन ऐसे लाभुक हैं जिनके नाम पर पशु शेड का उठाव किया गया है लेकिन उन्हें भुगतान नहीं मिल रहा है, जिसकी शिकायत मनरेगा कार्यालय में भी पूर्व में की गयी है. वहीं समिति सदस्य उदयचंद्र यादव ने अंचल कार्यालय पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिचौलियों का अड्डा बन गया है बिना रुपये के दाखिल खारिज या म्यूटेशन तक नहीं होता है, पिठौरा पंचायत के सदस्य राजीव साह ने अंचल कार्यालय में कार्यरत डाटा ऑपरेटर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर रुपये की लेनदेन की बात होती है तो उनके पास भेज दिया जाता है, रुपये नहीं देने पर ऑब्जेक्शन लगा दिया जाता है. सदस्यों का कहना था कि पिछले 03 महीने में जितने भी ऑब्जेक्शन लगाये गये फाइल है सभी की जांच होनी चाहिये नरपतगंज अंचल में राजस्व कर्मचारियों के कार्यालय के आगे लोगों की भारी भीड़ जमा रहती है. वहीं बाढ़ को लेकर भी सदस्यों ने अपनी- अपनी समस्या व विभाग में अनियमितता से सदन को अवगत कराया. प्रखंड प्रमुख मनोज यादव ने कहा कि नरपतगंज मनरेगा कार्यालय के पशु शेड सहित अन्य मामले जिस पर भ्रष्टाचार का आरोप है सभी की निष्पक्ष जांच की मांग की. बैठक प्रखंड प्रमुख मनोज यादव, उपप्रमुख मो कमरुज्जमा, बीडीओ चंदन प्रसाद, बीपीआरओ कृष्णनारायन प्रसाद, मनरेगा पीओ हंसराज कुमार, एमओ कुणाल कुमार, चिकित्सा प्रभारी डॉ ओपी मंडल, मुखिया समीदुरहमान, सिकंदर यादव, जयनारायण राय, कृत्यानंद दास, पंसस उदयचंद यादव, राजीव साह, सुधीर मंडल, कुलदीप यादव, मो महमूद, मो सरफराज, अजय यादव, कुमारी कंचन, रेणु देवी समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद थे. ————————- पुरानी बस स्टैंड रोड से अनुमंडल जाने वाले मार्ग पर बह रही पानी की तेज धार से कटी सड़क, आवागमन बाधित फोटो:39- पुरानी बस स्टैंड रोड से अनुमंडल कार्यालय जाने वाली मुख्य सड़क पर सीताधार का बह रही तेज धारा. प्रतिनिधि, फारबिसगंज और ये अलग बात है कि विगत कई दिनों से हो रहे मूसलाधार बारिश के बाद शनिवार को फारबिसगंज में तेज धूप हो रहा है. लेकिन इसी बीच शहर के पश्चिमी भाग से होकर बहने वाली ऐतिहासिक सीताधार के जल में आंशिक वृद्धि होने के बाद शहर के राम मनोहर लोहिया पथ पुरानी बस स्टैंड से अनुमंडल कार्यालय जाने वाले मुख्य मार्ग पर लगभग डेढ़ से दो फिट पानी का तेज बहाव होने से गढ्ढा हो जाने के कारण उक्त मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है. शनिवार को अचानक सड़क पर पानी के तेज बहाव होने व सड़क के कट जाने के कारण उक्त मार्ग से बाजार आने व अनुमंडल कार्यालय व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय, वाणिज्य कर कार्यालय, अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय जाने वाले लोगो को उक्त मार्ग पर आकर घूम जाना पड़ा, दूसरे मार्ग से जाना पड़ा बल्कि सड़क पर पानी के तेज बहाव व सड़क के कट जाने के कारण एसडीपीओ सहित अन्य पदाधिकारियों के वाहनों को भी लौट कर दूसरे मार्ग से कार्यालय जाना पड़ा. लोगों का कहना है कि ऐतिहासिक सिताधार में बरसात के दिनों में जल में वृद्धि होने के बाद प्रत्येक वर्ष इस सड़क पर जल की तेज धारा बहता है व बरसात के बाद कटे हुए गड्ढे सड़क को मिट्टी आदि डाल कर सही कराया दिया जाता है, उसमें सरकार की राशि खर्च होती है लेकिन नीचा सड़क को मिट्टी भराई कर ऊंचा नही बनाया जाता है व ना तो सड़क के बीच बीच में पानी निकासी के लिए होम पाइप हीं डाला जाता है, यही कारण है कि जल की निकासी नहीं होने के कारण सड़क पर जल का प्रेसर पड़ता है व सड़क कट कर आवागमन बाधित हो जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें