शिवपुरी में जरूरतमंद परिवारों तक पार्षद दीपा आनंद पहुंचायेंगी राहत
अररिया : नप के वार्ड संख्या 09 में लॉकडाउन का गंभीरता के साथ पालन हो रहा है.जबकि वार्ड के भूदान टोला, गोढ़ी टोला, कृष्णापुरी व शिवपुरी में रह रहे गरीब व दैनिक मजदूरी पर निर्भर रहने वाले लोगों के बीच आर्थिक संकट गहरा गया है, ऐसे लोगों को खाने पीने की सामग्रियों की भारी कमी […]
अररिया : नप के वार्ड संख्या 09 में लॉकडाउन का गंभीरता के साथ पालन हो रहा है.जबकि वार्ड के भूदान टोला, गोढ़ी टोला, कृष्णापुरी व शिवपुरी में रह रहे गरीब व दैनिक मजदूरी पर निर्भर रहने वाले लोगों के बीच आर्थिक संकट गहरा गया है, ऐसे लोगों को खाने पीने की सामग्रियों की भारी कमी है. ऐसे लोगों के इस कमी व परेशानी को महसूस करते हुये नगर पार्षद दीपा आनंद व समाजिक कार्यकर्त्ता अविनाश आनंद एक बार फिर विपदा की इस घड़ी में लोगों को मदद करने के लिए आगे आये हैं. उन्होंने वार्ड के कुछ लोगों के सहयोग व खुद के निजी कोष से वार्ड के गरीब व जरूरतमंद लोगों तक राहत पहुंचाने की ठानी है.
इसके लिए वे अपने आवास पर वार्ड के युवकों के सहयोग से खाद्य सामग्री का राहत पैकेट बनवा रहे हैं. पार्षद दीपा आनंद ने कहा कि इस वार्ड के भूदान टोला व गोढ़ी टोला में ठेला चालक, रिक्शा चालक, मजदूर, नि:सहाय विधवा, चाय दुकानदार, पान दुकानदार की संख्या काफी हैं व इसमें से अधिकतर लोगों के पास राशन कार्ड भी नहीं है तो ऐसे लोगों तक हम यह खाद्य राहत पैकेट पहुचायेंगे. इस राहत में उन्हें वार्ड के कुछ लोगों का थोड़ा आर्थिक सहयोग भी मिल रहा है. इस लॉकडाउन के दौरान पूरे वार्ड में नगर परिषद के सहयोग से साफ सफाई, चूना ब्लीचिंग का छिड़काव, स्प्रे मशीन से सेनिटाइजर का स्प्रे भी करवाया गया है जो जारी है. उनके द्वारा जिला प्रशासन को लिखित रूप से आग्रह भी किया गया था कि राशन कार्ड विहीन गरीब परिवार को चिन्हित कर उन्हें भी राशन उपलब्ध कराया जायेगा. लेकिन सरकार व प्रशासन इस दिशा में सोच नहीं पायी है. इसलए यह हमारा कर्तव्य बनता है कि विपदा के इस घड़ी में हम इनके साथ रहे. पार्षद आवास पर राशन पैकेट बनाने में रमेश कुमार की देख रेख में राजा यादव, धीरेंद्र कुमार, कुमार मंगलम, सोनू ठाकुर, संजीत कुमार मंडल, जिम्मी शेखर, नन्हें प्रियदर्शी उर्फ पीडी, गरीबनाथ, सुशांत गौरव आदि का सहयोग महत्वपूर्ण रहा.
कोरोना वायरस के संदिग्ध पांच लोगों की हुई जांच
अररिया : सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रोजाना कोरोना वायरस संदिग्ध जांच के लिए पहुंच रहे हैं. सोमवार को सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में पांच लोगों की जांच की गयी. हालांकि सभी लोग लोगों की स्क्रीनिंग करने के बाद छुट्टी दे दी गयी. बताया जाता है कि सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रोजाना जांच के लिए लोग पहुंच रहे हैं. जहां कोरोना वायरस के लक्षण प्रतीत होने के बाद स्क्रीनिंग की जाती है.कोरोना वायरस का विशेष लक्षण प्रतीत होने पर उन्हें जांच के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज भेजा जाता है. सदर अस्पताल में 600 से अधिक लोगों की अब तक जांच हो चुकी है. जिले में अब तक एक भी कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज नहीं मिले हैं.
राशन कार्ड के नहीं रहने से संथाली टोला के ग्रामीण सरकारी लाभ से वंचित
कोदरकट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 13 संथाल टोलो के दर्जनों ग्रामीण सरकारी अनाज से एक माह से हैं वंचित फोटो :5- अपनी समस्या सुनाती आदिवासी महिला. प्रतिनिधि4अररिया कोरोना माहमारी से बचाव को लेकर केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन किया है. साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का भी आह्वान किया है. इस दौरान गरीब मजदूर के परिवार के घरों में राशन नहीं रहने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है. वहीं रामपुर कोदरकट्टी पंचायत स्थित वार्ड 13 संथाली टोला के दर्जनों ग्रामीणों को राशन कार्ड के नहीं होने से सरकार के माध्यम से प्रति महीने मिलने वाले अनाज से वंचित हैं. यह जानकारी पंचायत के उप मुखिया नुरुल हक ने दी. उन्होंने ने बताया कि संथाली आदिवासी ग्रामीणों के राशन कार्ड को लेकर प्रखंड बीडीओ को आवेदन के माध्यम से सूचना दी गयी, लेकिन अबतक आदिवासी ग्रामीणों का कार्ड नहीं बन पाया. इधर, ग्रामीणों ने बताया कि राशन कार्ड के नहीं होने सरकार के माध्यम से चल रही कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं. जबकि सरकार के माध्यम से लॉकडाउन के दौरान सभी कार्ड लाभुकों को एक एक हजार रुपये व फ्री राशन देने की सुविधा मिलने से वंचित हैं. हालांकि कार्ड बनाने को लेकर प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाया, लेकिन भरोसा व आश्वासन के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ. इस आपदा की घड़ी में घर में अनाज नहीं होने से बाल-बच्चे भुखमरी के कगार पर हैं, सरकार व पंचायत के माध्यम से कोई भी खाद्य सामग्री अबतक नसीब नहीं हुई है.
दीप जलाकर ग्रामीणों ने दिया एकता का परिचय
सिमराहा : सिमराहा थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर घर-घर दीप जलाये गये. दीप जलाकर लोगों ने एकजुटता का परिचय दिया. क्षेत्र के बयोवृद्ध समाजसेवी सत्यदेव सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के अम्हारा, मझुआ, रंगदाहा, खैरखा, खवासपुर, गुरम्ही, हलहलिया, आरटी मोहन, औराही, शुभंकरपुर, मानिकपुर, बारा, सिमराहा कॉलोनी, त्रिशकुंड, पोठिया, सिमराहा, बरदाहा, रमई, घोड़ाघाट सहित संपूर्ण क्षेत्र के लोगों ने सोशल डिस्टेंस बनाकर रविवार रात नौ बजे दीप जलाकर कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई में पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है. उन्होंने ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिना किसी दबाव के सभी लोगों ने स्वेच्छा से अपने-अपने घरों की दहलीज पर परिवार के साथ दीप, मोमबत्ती प्रज्वलित किया.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घरों में फहराया पार्टी का झंडा, मनाया स्थापना दिवस
फारबिसगंज : भाजपा के स्थापना की 40वीं वर्षगांठ के मौके पर फारबिसगंज के विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने अपने आवास पर वंदेमातरम गीत गा कर पार्टी का झंडा फहराया. मौके पर उन्होंने कहा कि स्थापना के 40 वर्षों में ही भाजपा न केवल भारतीय लोकतंत्र का सबसे बड़ा और सबसे मजबूत स्तंभ बन चुकी है, बल्कि जनता के विश्वास का केंद्र भी बन चुकी है. इसका श्रेय पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं व सशक्त नेतृत्व को जाता है. स्थापना दिवस पर खवासपुर मंडल अध्यक्ष सुनील चौरसिया, सिमराहा मंडल अध्यक्ष विपिन मेहता, भाजयुमो नेता प्रवीण कुमार, नगर अध्यक्ष रजत सिंह, बीजेपी नेत्री वीणा देवी, दिलिप मेहता, दिलिप पटेल आदि ने भी अपने-अपने घरों पर बीजेपी का झंडा फहराया.