सेविका ने बच्चे का सिर फोड़ा
सेविका ने आरोप को बताया निराधार
परवाहा. रानीगंज थाना क्षेत्र के खरहट पंचायत के वार्ड संख्या तीन निवासी जयप्रकाश पासवान ने आंगनबाड़ी सेविका खुशबू देवी पर अपने छोटे बच्चे रितेश पासवान पर थाली से मारकर सिर फोड़ने का आरोप लगाया है. इस बाबत जयप्रकाश पासवान ने अपने बच्चे को रानीगंज रेफरल अस्पताल में इलाज करवाया. उन्होंने बताया कि मंगलवार को मेरा बच्चा आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ने गया था. सेविका ने बच्चे को कुर्सी लाने कहा, बच्चे ने कुर्सी नहीं लाकर दी तो सेविका ने गुस्से में आकर बच्चे का सिर पर थाली से मार दिया जिससे बच्चे का सिर फूट गया. मंगलवार को हम घर पर नहीं थे. जिस कारण मंगलवार को इलाज नहीं हो सका. जब हम बुधवार को घर पहुंचे तो बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए हैं. इधर सेविका खुशबू देवी ने बताया कि हम पर लगाये गये आरोप गलत हैं. मामले की जांच की जाये.