लूट कांड का मुख्य सरगना गिरफ्तार

एसपी के निर्देश पर की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 8:40 PM

25- प्रतिनिधि, फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में गठित पुलिस छापामारी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर विशेष छापामारी अभियान चला कर सीएसपी कर्मी के साथ विगत कुछ महीने पूर्व हुई लूटकांड का मुख्य सरगना व आदर्श थाना फारबिसगंज के टॉप टेन में शामिल अपराधी अंशु कुमार पिता विनोद साह साकिन टेढ़ी मुसहरी वार्ड संख्या चार फारबिसगंज निवासी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार सीएसपी कर्मी के साथ लूट कांड का मुख्य सरगना अंशु कुमार से शुक्रवार को स्थानीय थाना में एसडीपीओ व थानाध्यक्ष ने गहन पूछताछ की. एसडीपीओ ने कहा कि दिनांक 23 जुलाई 2024 को भारत फाइनेंसियल इंक्लूजन के फारबिसगंज शाखा के संगम मैनेजर के पद पर कार्यरत अनिल कुमार से रानीगंज-फारबिसगंज मुख्य मार्ग के सैफगंज के समीप हथियार का भय दिखा कर अंशु कुमार ने अपने साथी संतोष गोस्वामी व छोटू कुमार मेहता के साथ मिल कर 68 हजार 566 रुपये लूट लिये थे. इस कांड में संतोष गोस्वामी को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. दिनांक 11 जुलाई 2024 को भी मिड लैंड माइक्रोफिन लिमिटेड कंपनी के कलेक्शन एजेंट से फारबिसगंज के हरिपुर- मुसहरी मार्ग पर हथियार का भय दिखा कर 46 हजार 450 रुपया लूट लिया था. इस कांड में अंशु कुमार फरार चल रहा था जबकि उसके साथ संतोष गोस्वामी पिता रघुनंदन गोस्वामी साकिन सैफगंज वार्ड संख्या 07 निवासी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. एसडीपीओ ने कहा कि गिरफ्तार फारबिसगंज थाना के टॉप टेन अपराधियों में शामिल अंशु कुमार का आपराधिक इतिहास पुराना रहा है. उसके विरुद्ध फारबिसगंज थाना में कांड संख्या 442/24 कांड संख्या 898/20,कांड संख्या 954/20,कांड संख्या 465/24 दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version