खेल-खेल में शिक्षा देना चहक का मुख्य उद्देश्य
स्कूल में चहक कार्यक्रम आयोजित
भरगामा. विद्यालय तत्परता चहक कार्यक्रम के तहत प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में गुरुवार को नामित शिक्षक शिक्षिकाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है. प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रशिक्षु शिक्षकों को विद्यालयों में बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान यानी चहक माॅड्यूल आधारित ज्ञान नव प्रवेशी बच्चों को देना है. ताकि पठन-पाठन को रोचक, आकर्षक व समृद्ध बनाया जाये. जिसमें बच्चे विद्यालय परिवेश में अपनापन व सहज महसूस करें. इसमें चहक कार्यक्रम के लिए नामित 52 प्रशिक्षु शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. इससे पूर्व प्रशिक्षण का उद्घाटन बीइओ सुषमा कुमारी ने किया. इस मौके पर बीइओ ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी विद्यालयों में पहली कक्षा के बच्चों को अब खेल खेल में शिक्षा देना है. इसके लिए विहार शिक्षा परियोजना द्वारा चहक कार्यक्रम की शुरूआत की गयी है. कार्यक्रम के तहत बच्चों को किताबों का बोझ न देकर खेलो के जरिए शिक्षा से जोड़ा जायेगा. ताकि बच्चे स्कूल आये तो अपने नैसर्गिक रूप को बरकरार रखें. इस मौके पर प्रशिक्षक निर्मल कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, मदन कुमार, रमन कुमार सहित दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थी.
चहक कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण शिविर आयोजित
कुर्साकांटा.
बीआरसी कुर्साकांटा भवन में गुरुवार को विद्यालय तत्परता चहक कार्यक्रम को लेकर गैर आवासीय एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया. गैर आवासीय एक दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. जानकारी देते प्रशिक्षक बिनोद सागर व प्रकाश कुमार झा ने बताया कि विद्यालयों में शुरू हो रहे नए सत्र में वर्ग प्रथम में नामांकित छात्रों अतिथि के रूप में वर्ग कक्ष में प्रथम दिन स्वागत करने, प्रथम वर्ग के बच्चे विद्यालय आने के प्रारंभिक काल में डरे सहमे से रहते हैं. इस मौके पर बीआरपी गौरव कुमार, चंदन कुमार, केवल कुमार मंडल, पुष्पा कुमारी, रेणु कुमारी, जयप्रकाश मंडल, आभा झा, विजय चौधरी, पंकज चौधरी, राजू कुमार, राजकपूर सहित दर्जनों प्रशिक्षु शिक्षक मौजूद थे.शिक्षकों को मिला एक दिवसीय प्रशिक्षण
सिकटी.
प्रखंड स्तरीय प्राथमिक व मध्य विद्यालय के कक्षा प्रथम के लिए नामित शिक्षकों के लिए एक दिवसीय गैर आवासीय विद्यालय तत्परता कार्यक्रम चहक अंतर्गत प्रशिक्षण गुरुवार को बीआरसी सिकटी बरदाहा में प्रारंभ हुआ. जो तीन चरणों गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को संपन्न होगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम के संचालन के लिए शिक्षक प्रमोद कुमार मंडल प्रभारी के रूप में उपस्थित थे. बताया कि विद्यालय तत्परता चहक कार्यक्रम अंतर्गत इसके चारों आयाम शारीरिक विकास, भाषा विकाश, संख्या ज्ञान व पर्यावरणीय जागरुकता, सामाजिक व भावनात्मक विकास की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षक में चैतन्य कुमार व आनंद मोहन यादव मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है