पंचायत समिति की बैठक में छाया रहा ग्राम सभा में समिति सदस्यों को सूचना नहीं देने का मामला
कर्मी जनप्रतिनिधियों को नहीं देते हैं सम्मान
समिति सदस्यों ने कहा, कर्मी जनप्रतिनिधियों को नहीं देते हैं सम्मान फोटो-2- बैठक में मौजूद प्रखंड प्रमुख व अन्य. प्रतिनिधि, अररिया अररिया प्रखंड के सभा भवन में शनिवार को प्रखंड प्रमुख अब्दुल हन्नान की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में ग्राम सभा में पंचायत समिति सदस्य को सूचना नहीं देने व कर्मी द्वारा जनप्रतिनिधियों को सम्मान नहीं देने का मामला छाया रहा. पंचायत समिति सदस्यों ने बताया कि बीते दिनों मुख्यमंत्री आवास योजना में मुखिया अपने हिसाब से लाभुक का चयन कर लिया. मुखिया कोई भी ग्राम सभा में पंचायत समिति सदस्यों को नहीं बुलाते हैं. जनप्रतिनिधियों से कर्मी भी गोपनीयता बरतते हैं. कागज पर ग्राम सभा कर लाभुकों का चयन कर लिया जाता है. पंचायत समिति सदस्यों ने बताया कि लोगों का राशन कार्ड बनाने व परिवार के सदस्यों का नाम जोड़ने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है. बैठक में पूर्व में लिए गए कार्य की संपुष्टि, पंचायत में चल रहे योजना की समीक्षा किया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा, जन वितरण प्रणाली दुकान आदि की समीक्षा की गई. बैठक में बीडीओ सह सीओ अभिजीत कुमार, उप प्रमुख कुमारी रीना पासवान, बीपीआरओ शशि रंजन कुमार, एमओ ,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमर ज्योति, मनरेगा जेई रवि कुमार, प्रखंड स्वच्छता पदाधिकारी सुभाष गुप्ता, आवास पर्यवेक्षक आनंद प्रकाश आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है