पक्षकारों को समझौते के लिए मध्यस्थता का रुख करना चाहिए

सुपरवाइजरी सह मेडिएशन कमेटी की बैठक में लिए कई निर्णय

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 8:36 PM
an image

36-प्रतिनिधि, अररिया शनिवार को न्याय मंडल स्थित फैमिली जज के प्रकोष्ठ मे सुपरभाईजरी सह मेडिएशन कमेटी की बैठक बुलायी गयी. बैठक की अध्यक्षता फैमिली जज सह सुपरभाईजरी सह मेडिएशन कमेटी के अध्यक्ष अविनाश कुमार टू ने की. बैठक की अध्यक्षता करते हुये फैमिली जज अविनाश कुमार टू ने कहा कि किसी भी प्रकार के वादों के निपटारे के लिये मध्यस्थता का रूख करने से वादकारियों को फायदा हीं मिलेगा. इसलिए वादों के निबटारे के लिए मध्यस्थता का रूख जरूरी है. इसके लिए मुकदमा में समझौता के लिए पक्षकारों को मध्यस्थता का रूख करने की सलाह दी गयी. उन्होंने उपस्थित सदस्यों से कहा कि अदालत में बढ़ते मुकदमा को कम करने के लिए मेडिएशन (मध्यस्थता) की सफलतम कार्रवाई से गुजरना जरूरी है. यह बहुत हद तक कारगर साबित भी हो रहा है. सुपरवाइजरी सह मेडिएशन कमेटी की बैठक में फैमिली अविनाश कुमार टू के अलावा कमेटी के सदस्य एडीजे-04 रवि कुमार, सुपरवाइजरी सह मेडिएशन कमेटी के जॉइंट सेक्रेटरी मो मंजूर आलम, पीपी लक्ष्मीनारायण यादव, जीपी मसूद आलम, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष तपन कुमार बनर्जी, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय, मेडिएशन सेंटर के प्रशिक्षित मध्यस्थ अधिवक्ता सह सुपरवाइजरी सह मेडिएशन कमिटि के सदस्य क्रमशः विनीत प्रकाश व कुमारी वीना मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version