बिजली की समस्या को लेकर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

बिजली की स्थिति में सुधार की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 8:15 PM

फोटो-12- विद्युत अधिकारी को मांग पत्र सौंपते मुख्य पार्षद प्रतिनिधि व अन्य. प्रतिनिधि, जोगबनी जोगबनी नगर परिषद क्षेत्र में आए दिन बिजली से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए गुरुवार को मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रोहित यादव ने पत्र के माध्यम से जनहित में सहायक अभियंता बिजली विभाग को आवेदन समर्पित कर अवगत कराया. साथ ही उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि जन-हित में बिजली से संबंधित समस्या का जल्द से जल्द निराकरण किया जाये. वहीं सहायक अभियंता बिजली विभाग द्वारा आश्वासन देते हुए कहा गया कि बिजली से संबंधित सारी समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जायेगा. वहीं जोगबनी शहर में विभाग द्वारा बिना पूर्व सूचना के घंटों विद्युत आपूर्ति बंद रहती है. विभाग द्वारा सूचना नहीं दिए जाने से लोगो को खासकर गृहणियों को घर के कामकाज में काफी समस्या का सामना करना पर रहा है. विभाग के मनमाने रवैये से लोगो में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. इस संबंध में पूर्व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजू राय, वार्ड पार्षद प्रभात सिंह, नागरिक मंच के उपाध्यक्ष मनोज साह ने बताया की विभाग अगर अपने मनमाने रवैया पर कायम रहती है. तो जल्द ही नागरिक मंच के बैनर तले एक बैठक कर बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन की रूप रेखा तैयार किया जायेगा. ————– दिगंबर जैन धर्मावलंबियों ने धूमधाम से मनाया पर्युषण महापर्व फोटो-11-कार्यक्रम में मौजूद जैन समाज के लोग. प्रतिनिधि, फारबिसगंज जैन धर्म के दिगंबर पंथ के अनुयायियों के द्वारा पर्युषण महापर्व 2024 को आस्था के साथ मनाया गया. इस अवसर पर भाद्रपद शुक्ल पंचमी 08 सितंबर से चतुर्दशी 17 सितंबर तक कोठीहाट रोड स्थित श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में नित्य पूजा के अतिरिक्त कई विशेष पूजा भी की गयी. जिसमें मुख्य रूप से 10 लक्षण धर्म, 16 कारण, रत्नत्रय पूजा, 24 तीर्थंकरों की पूजा आदि शामिल थे. फारबिसगंज में जिले का एकमात्र दिगंबर जैन मंदिर है. जहां इस पंथ के मानने वालों के अनुयायियों के परिवार काफी कम है. इसके बावजूद इनके उत्साह में कोई कमी नहीं देखी गयी. जैन समाज के वरिष्ठ श्रावक पवन जैन ने बताया की कि पर्यूषण महापर्व हम लोगों के लिए पूरी तरह से आस्था से जुड़ा हुआ पर्वाधिराज महापर्व है. जिसमें हम अपने धार्मिक व आध्यात्मिक विकास के के लिए उपवास व ध्यान करते हैं. जो संयम , ज्ञान व तप के उत्तम गुणों को अपनाने की प्रेरणा देता है. मौके पर सरोज जैन, शीतल जैनाग्रवाल, मैना देवी जैन, सुलोचना देवी धनावत, प्रोफेसर उर्मिला जैन, प्रो ललित जैन, मुकेश धनावत ,शबनम अग्रवाल सहित अन्य ने कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version