फोटो:-1- बच्चे के द्वारा बनाये गए पेंटिंग प्राप्त करते डीएलएसए सेक्रेटरी. प्रतिनिधि, अररिया न्यायमंडल स्थित पुराने सीजेएम बिल्डिंग के डीएलएसए कार्यालय में शुक्रवार को जिला सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह के निर्देश पर अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने जिला बाल इकाई के निदेशक व बाल संरक्षण के पदाधिकारी के साथ बैठक कर पर्यवेक्षण गृह व दत्तक गृह में रह रहे बच्चों की सुधि ली. इस दौरान बैठक की अध्यक्षता करते हुए अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक शंभु कुमार रजक व बाल संरक्षण पदाधिकारी बबलू कुमार पाल से मिलकर पर्यवेक्षण गृह अररिया व दत्तक गृह अररिया में आवासित बच्चों के संबंध में उनके रहने, सहने, खाने पीने आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. इस अवसर पर एक बच्चे के द्वारा बनायी गयी पेंटिंग को उपहार स्वरूप डीएलएसए सेक्रेटरी को भेंट की. बैठक में पाॅक्सो एक्ट से संबंधित विभिन्न प्रावधानों के संबंध में पुलिस पदाधिकारियों व अन्य सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ एक कार्यशाला आयोजित कर संवेदीकरण किये जाने पर सहमती बनी. अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यशाला के आयोजन से नियमों व कानूनों के विभिन्न प्रावधानों पर संवेदीकरण प्रभावी तरीके से हो पाता है. इन प्रावधानों को समझना व लागू कर पाना सरल हो जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है