बिन बारिश के शहर की सड़कें हुई झील में तब्दील

बिन बारिश के शहर की सड़कें हुई झील में तब्दील

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2020 7:50 AM

अररिया: यदि बारिश के बाद सड़कों पर जल का जमाव हो तो लोगों के समझ में आती है. मगर जब बिन बारिश से ही शहर के सदर रोड में पंजाब नेशनल बैंक के सामने से पोस्ट ऑफिस चौक तक मुख्य सड़क गंदे नाले के पानी से झील में तब्दील रहने से फारबिसगंज नप प्रशासन के सक्रियता की पोल खोलती नजर आ रही है. लगभग एक पखवाड़े से अधिक दिनों से शहर की मुख्य सड़क सदर रोड गंदे नाले के पानी से झील में तब्दील है. जिससे ना केवल पैदल चलने वाले लोगों को ही नहीं बाइक सवारों को सड़क पर चलना दूभर हो गया है.

गंदे नाले के पानी के जल-जमाव से सड़क के दोनों किनारे के दुकानदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जहां एक तरफ सड़क पर गंदे नाले के जल-जमाव से राहगीर व दुकानदार परेशान हैं. वहीं सड़क से सटे निवास करने वाले एक व्यक्ति के रास्ते ही नहीं घर आंगन तक में जल जमाव से उक्त परिवार के लोग परेशान हैं मगर नप प्रशासन के कान तक जूं नहीं रेंग रही है.

यही नहीं शहर के सदर रोड, स्टेशन चौक, पोस्ट ऑफिस चौक से बड़ी मस्जिद गली तक, पटेल चौक, रेफरल अस्पताल मोड़, पुरानी पीएचसी वाली सड़क, छुआ पट्टी सहित विभिन्न मार्गों पर की स्थिति भयावह बनी हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश हो जाने के बाद शहर के मुख्य मार्गों की स्थिति जल जमाव से और अधिक भयावह हो जाती है. शहर के मुख्य सड़कों पर जल जमाव व गंदे नाले के पानी से झील में तब्दील सड़क से जल निकासी कराने में नप प्रशासन कोई दिलचस्पी नहीं दिखला रही है.

Next Article

Exit mobile version