मांग माने जाने तक जारी रहेगी हड़ताल

बैठक में लिये कई निर्णय

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 7:15 PM

जीविका कैडर संघ ने बैठक में लिए कई निर्णय फोटो-2-बैठक में मौजूद जीविका के पदाधिकारी व अन्य. प्रतिनिधि, ताराबाड़ी भूतनाथ मंदिर पटेगना के परिसर में शनिवार को जीविका कैडर संघ की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें जिले भर से संघ के जीविका दीदी व पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष सुमन कुमार झा ने की. जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार संघ के साथ सौतेला व्यवहार कर रही. सरकार जबतक दस सूत्री मांगें पूरी नहीं करेगी तब तक कलमबंद हड़ताल जारी रहेगी. मालूम हो कि बीते 11 सितंबर से पंचायत स्तरीय जीविका दीदी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. जिलाध्यक्ष ने बताया कि हड़ताल के दौरान बिना बैठक किए कई चेक जीविका कर्मी द्वारा काटे गये जो बिलकुल गलत है. जिला कोषाध्यक्ष अमीषा कुमारी ने कहा कि सरकार के सभी फरमान को पूरा करने के लिए हम जीविका दीदियां दिन रात एक कर देते हैं. वहीं सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष कंचन देवी, महासचिव जितेंद्र मंडल, कोषाध्यक्ष चंदन पासवान, विवेक कुमार, शरद कुमार, प्रदीप कुमार, नीरज झा, शबनम शायरा, रूपा रानी, अल्का झा, विवेक कुमार, रूपा मंडल, पूनम देवी, मेम्बरी, चांदनी कुमारी सहित बड़ी संख्या में संघ के पदाधिकारी मौजूद थे. …………… छठ पर्व पर होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम कुर्साकांटा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सरकारी तालाब छठ घाट पर आजाद हिंद क्लब के सौजन्य से आयोजित होने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता रामनाथ गुप्ता ने की. बैठक में नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित होने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. आयोजक समिति से मिली जानकारी अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके, सौहार्द पूर्ण वातावरण जारी निर्देश का पालन करते हुए संपन्न करने पर चर्चा की गयी. वहीं बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तम रोशनी, आयोजक समिति से तैयार वॉलेंटियर, कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version