क्विज में सफल समूह को किया पुरस्कृत
मेरा संविधान मेरा गौरव, मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान के तहत क्विज आयोजित
9- प्रतिनिधि, फारबिसगंज
संविधान निर्माण के 75 वर्ष पूरा होने पर भाजपा का संविधान गौरव अभियान का उद्देश्य भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करना है. उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने भाजपा युवा मोर्चा अररिया द्वारा मेरा संविधान मेरा गौरव मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान इस भाव के साथ छात्र युवाओं के बीच स्थानीय आरआइटी कॉलेज में आयोजित समूह स्तरीय क्विज के सफल समूह के प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए कही. जिलाध्यक्ष श्री झा, आरआइटी कॉलेज के निदेशक संजय प्रधान, सह निदेशक ललित जैन, भाजयुमो पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार भाजयुमो जिलाध्यक्ष आकाश राज ने प्रतियोगिता सह पुरस्कार वितरण समारोह का दीप प्रज्वलन व डॉ आंबेडकर व नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर विधिवत शुभारंभ किया. वहीं युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुमार व भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्री राज, आरआइटी कॉलेज के निदेशक श्री प्रधान, श्री जैन जिला महामंत्री अमन राज, दीपक मंडल, जिला उपाध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि भाजपा ने प्रजातंत्र की रक्षा करते हुए लोकतंत्र को सुरक्षित करने में अहम भूमिका निभाई है. इस मौके पर मौखिक क्विज प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कोचिंग संस्थान के छात्र छात्राओं सहित कोचिंग संस्थानों को नगद राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.———
दो आरोपित गिरफ्तार
परवाहा. बौंसी पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक गांव से एक अपहृत नाबालिग लड़की को कुसियारगांव से बरामद किया है. वहीं मामले में पुलिस ने नामजद एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्त निक्की साह आरएस थाना क्षेत्र के रजोखर गांव का निवासी है. वहीं दूसरी ओर बौंसी पुलिस ने पांच लीटर शराब बरामदगी मामले में शंभु चौधरी को नंदनपुर गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है