एडीआरएम बनकर जिले के दर्जनों युवाओं से ठगी कर ठग हुआ फरार
रेल एडीआरएम बनकर रेलवे में नौकरी दिलाने व रेलवे में ठेका दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया
प्रतिनिधि, जोगबनी. रेल एडीआरएम बनकर रेलवे में नौकरी दिलाने व रेलवे में ठेका दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. अभिमन्यु कुमार मंडल नामक एक व्यक्ति एडीआरएम बनकर जोगबनी आता है. जोगबनी के इंदिरानगर वार्ड 04 में एक मकान किराया में लेकर रहता है. यह व्यक्ति जोगबनी सहित जिले के कई युवक व युवतियों को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर फरार हो गया है. वहीं लोगों को रेलवे में टेंडर दिलाने के नाम पर भी ठगी की. ठगी का आलम यह था कि इसने कई लोगों को रेलवे में टेंडर का वर्क परमिट भी जारी कर दिया. वहीं युवक-युवतियों की स्टेशन मैनेजर, स्टेनो सहित ट्रैकमैन की नियुक्ति का लेटर भी जारी कर दिया. वहीं नौकरी दिलाने के नाम पर इसने एक युवती के साथ छेड़छाड़ का प्रयास भी किया. जिसका युवती ने विरोध किया व उसकी शिकायत अपने अभिभावकों से की. जब उक्त युवती के परिजन उसे ढूंढने उसके किराये के आवास पर पहुंचा तो वह युवक बोरिया बिस्तर लेकर फरार हो चुका था. इसके बाद उक्त युवती के परिजनों के द्वारा छेड़छाड़ व फोन पर धमकी देने की लिखित शिकायत जोगबनी थाना में दर्ज करायी. वहीं कई ऐसे युवक हैं जिनसे उक्त ठग द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर दो-दो लाख रुपये वसूला गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है