टीम ने पिठौरा व केसर्रा एचडब्ल्यूसी का किया मूल्यांकन
निर्धारित समय पर दूर होंगी कमियां
केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं का लिया जायजा
-23प्रतिनिधि, अररियाएनक्वास प्रमाणीकरण को लेकर दो सदस्यीय राज्यस्तरीय टीम ने नरपतगंज के पिठौरा व जोकीहाट के केसर्रा एचडब्ल्यूसी का मूल्यांकन किया. मालूम हो कि इससे पहले फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत हरिपुर एचडब्ल्यूसी को राज्यस्तरीय एनक्वास प्रमाणीकरण प्राप्त हो चुका है. हरीपुर एचडब्ल्यूसी का जल्द ही राष्ट्रीय मूल्यांकन किया जाना है. वहीं हरीपुर की तरह नरपतगंज के पिठौरा व जोकीहाट के केसर्रा एचडब्ल्यूसी के प्रमाणीकरण को लेकर राज्यस्तरीय टीम ने इसका मूल्यांकन किया. इस क्रम में अधिकारियों ने केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. दो सदस्यीय टीम में शामिल पिरामल स्वास्थ्य के डॉ पंकज कुमार मिश्रा व आरपीएम दरभंगा नजमूल हौदा ने वेलनेस सेंटर पर उपलब्ध सुविधाओं का बारिकी से मूल्यांकन करते हुए केंद्रीय टीम के मूल्यांकन से पूर्व एचडब्ल्यूसी पर उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधाओं को अधिक बेहतर बनाने के लिये जरूरी सुझाव दिया. मौके पर डीसीक्यूए डॉ मधुबाला, डीपीसी राकेश कुमार, यूनिसेफ के कंस्लटेंट राकेश कुमार, पिरामल स्वास्थ्य के पीएल राजीव कुमार सहित संबंधित अन्य जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ संबंधित प्रखंड व एचडब्ल्यूसी पर कार्यरत कर्मी मौजूद थे. मूल्यांकन के क्रम में राज्यस्तरीय टीम के सदस्यों ने एचडब्ल्यूसी की साफ-सफाई, उपलब्ध चिकित्सकीय इंतजाम, मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं, जरूरी जांच व उपचार संबंधी सेवाएं, रोगियों की संतुष्टी सहित प्रमाणीकरण को लेकर निर्धारित मानकों के अनुपालन संबंधी मामलों का अवलोकन किया. मूल्यांकन के नतीजों पर संतोष जाहिर करते हुए राज्य स्तरीय टीम में शामिल आरपीएम दरभंगा नजमूल हौदा ने एचडब्ल्यूसी पर स्वच्छता संबंधी इंतजाम को और अधिक बेहतर बनाने का सुझाव दिया. साथ ही कर्मियों के क्षमतावर्द्धन व क्वालिटी ऑब्जेक्टिव को और अधिक बेहतर बनाने का सुझाव दिया.
निर्धारित समय पर दूर होंगी कमियां
डीसीक्यूए डॉ मधुबाला ने बताया कि दोनों केंद्रों ने लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में उत्कृष्ट प्रयास किया है. राज्यस्तरीय अधिकारियों द्वारा कुछ सुधारों की आवश्यकता को रेखांकित किया गया है. इसे गंभीरता से लेते हुए जिला स्वास्थ्य समिति निर्धारित समयाविधि के दौरान इसे दूर करने के प्रति प्रतिबद्ध है. जिला कार्यक्रम समन्वयक राकेश कुमार ने केसर्रा व पिठौरा एचडब्ल्यूसी के मूल्यांकन संतोषजनक बताया. उन्होंने कहा कि दोनों केंद्रों ने लोगों को बेहतर चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की है. जो सामुदायिक भागीदारी, पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग व स्वास्थ्य कर्मियों की मेहतन का परिणाम है. राज्यस्तरीय टीम ने जो सुझाव दिये हैं. इस पर अमल किया जा रहा है.लोगों को उपलब्ध होगी बेहतर सेवाएं
सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में भी राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप लोगों को जरूरी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना विभाग की प्रमुखता है. उन्होंने कहा कि प्रमाणीकरण का उद्देश्य स्वास्थ्य केंद्रों को उच्च गुणवत्ता वाली सेवाओं के लिये प्रोत्साहित करना है. एनक्वास प्रमाणीकरण न सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन को बेहतर व सुव्यवस्थित बनाता है, बल्कि यह केंद्र के प्रति आम लोगों की विश्वास को भी बढ़ाता है.———-चार अभियुक्तों के घर पर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार फारबिसगंज. विगत जून के महीना में थानाक्षेत्र के पछियारी झिरवा पंचायत के रामपुर बसगड़ा वार्ड संख्या 03 में 50 वर्षीय सीताराम मेहता पिता स्वर्गीय मोती लाल मेहता की हुई निर्मम हत्या कांड मामले में दर्ज प्राथमिकी के फरार चल रहे चार अभियुक्तों के घर पर सोमवार को फारबिसगंज पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. बताया जाता है कि कांड के अनुसंधानकर्ता अनि राज नंदनी सिंहा,पीएसआइ अमित राज सहित अन्य कई कनीय पुलिस पदाधिकारी रामपुर बसगड़ा पहुंच कर हत्या कांड मामले में फरार चल रहे अभियुक्तों के घर कर इश्तेहार चिकपया. पुलिस के द्वारा इश्तेहार चिपकाने का किये जा रहे कार्रवाई को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है