Loading election data...

टीम ने रेफरल अस्पताल का किया निरीक्षण

अस्पताल का किया निरीक्षण व मूल्यांकन

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 7:53 PM

फोटो-14- अस्पताल का निरीक्षण करते केंद्रीय टीम. प्रतिनिधि, परवाहा मंगलवार की संध्या रानीगंज मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल का मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की केंद्रीय टीम के द्वारा निरीक्षण किया. निरीक्षण का उद्देश्य रेफरल अस्पताल में चल रही सेवाओं की समीक्षा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाणीकरण प्रक्रिया की प्रगति व अस्पताल में डिजिटल तकनीकी के उपयोग का मूल्यांकन करना था. टीम के द्वारा रेफरल अस्पताल रानीगंज का निरीक्षण व मूल्यांकन किया गया. इस दौरान टीम ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए कई जरूरी दिशा निर्देश दिये. स्वास्थ्य विभाग बिल मिंडा गेट्स फाउंडेशन के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने अस्पताल में स्थानीय स्तर पर मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. प्रसव पूर्व जांच , एएनसी, एमसीडी, पीएमसी व अस्पताल में उपलब्ध सभी तरह की जांच व मरीज को दी जाने वाली दवाई के संबंध में फार्मासिस्ट से बारीकी से जानकारी लिया. जांच टीम में डिजिटल हेड रोहित कुमार ,डॉ सुनील कुमार ,स्टेट प्रोग्राम मैनेजर डॉ जीशान, पिरामल के जिला कार्यक्रम प्रतिनिधि मिनहाज, रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ रोहित कुमार सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे. —————- द्वादश ज्योतिर्लिंग के उद्घाटन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ फोटो-15- द्वादश ज्योर्तिलिंगम का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि व अन्य. प्रतिनिधि, ताराबाड़ी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, शिव शक्ति शिवालय तेगछिया द्वारा द्वादश ज्योर्तिलिंगम आध्यात्मिक दर्शन मेला का उद्घाटन बुधवार संध्या किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में ब्रह्माकुमारी संस्था के भाई-बहन मौजूद थे. फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी, प्राचार्य त्रिलोकनाथ झा सहित मौके पर मौजूद ब्रह्माकुमारी भाई बहनों द्वारा विधिवत फीता काटकर द्वादश ज्योर्तिलिंगम आध्यात्मिक दर्शन मेला का उद्घाटन किया गया. आकर्षित रूप से सुशोभित बैद्यनाथ, भीम शंकर, केदारनाथ, मल्लिकार्जुन, महाकालेश्वर, नागेश्वर, ओंकारेश्वर, रामेश्वर, सोमनाथ, त्रियम्बकेश्वरम, काशी विश्वनाथ, घृष्णेश्वर सहित द्वादश ज्योर्तिलिंगम का दर्शन कराया गया। इस दौरान सभी मंदिरों का प्रारूप को यहां स्थापित किया गया. दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. भारतवर्ष के सभी द्वादश ज्योतिर्लिंग के स्थापना से क्षेत्र का माहौल भक्ति में बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version