Loading election data...

Farbisganj Road: फारबिसगंज में 1.72 करोड़ की सड़क-नाला निर्माण की जांच शुरू, अनियमितता पर उठे सवाल

Farbisganj Road: फारबिसगंज में पटेल चौक से फोरलेन तक बने सड़क और नाले की एक साल में जर्जर स्थिति की जांच के लिए वरीय पदाधिकारी पहुंचे, निर्माण में अनियमितता की शिकायतें सामने आईं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 15, 2024 12:53 AM

Farbisganj Road: प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद बुधवार को सड़क-नाले की जांच को लेकर वरीय पदाधिकारी फारबिसगंज पहुंचे. बता दें कि बिहार सरकार नगर विकास व आवास विभाग बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड अररिया बिहार सरकार के उपक्रम से फारबिसगंज नप क्षेत्र के पटेल चौक से जीरा देवी शीतल साह महिला महाविद्यालय होते हुए फोरलेन तक लगभग 01 करोड़ 72 लाख 83 हजार रुपये की लागत से हुए सड़क व नाला के निर्माण के एक वर्ष के अंदर जर्जर हो जाने के मामले की जांच के लिए वरीय पदाधिकारियों के द्वारा गठित जांच टीम बुधवार को फारबिसगंज पहुंच कर उक्त सड़क व नाले कह बड़े ही बारीकी से जांच कह.

Farbisganj Road: जांच टीम में शामिल कई पदाधिकारी

जांच टीम में शामिल पदाधिकारियों में पीजीआरो फारबिसगंज कुमार आलोक, बूडको के एसडीओ रिधिकेश गौतम, ग्रामीण कार्य विभाग के एसडीओ के अलावा बीडीओ फारबिसगंज चंद्रशेखर यादव सहित अन्य कई पदाधिकारी शामिल थे. मौके पर स्थानीय विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केसरी, राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव ई आयुष अग्रवाल, जदयू प्रदेश सचिव रमेश सिंह, भाजपा नेता प्रसेनजित चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे. बुडको के एसडीओ ने कहा कि वरीय पदाधिकारियों के द्वारा जांच टीम गठित की गयी है उसी के तहत वे लोग जांच कर रहे है.

Farbisganj Road: प्रभात खबर में प्रकाशन के बाद हुई कारवाई

जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारियों को सौंप देंगे. प्रभात खबर में प्रमुखता के साथ लगातार खबर प्रकाशित होने के बाद समाजसेवी सह जदयू के प्रदेश सचिव रमेश सिंह, राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव ई आयुष अग्रवाल ने वरीय पदाधिकारियों को उक्त सड़क नाला निर्माण में अनियमितता को ले कर शिकायत कर जांच कराने की मांग की थी.

Next Article

Exit mobile version