पुल की जांच को पहुंची टीम ने लिया निर्माण सामग्री का सैंपल

पहले होगी नदी में डूबे स्पेन की जांच

By Prabhat Khabar Print | June 20, 2024 8:50 PM

पहले होगी नदी में डूबे स्पेन की जांच अररिया/ कुर्साकांटा. पड़रिया में बकरा नदी में समाहित पुल का निरीक्षण को लेकर गठित जांच टीम गुरुवार को घटना स्थल पहुंची. जांच टीम ने बारीकी से पुल निर्माण में बरती गयी अनियमितता, प्रयुक्त सामग्री सहित अन्य बिंदुओं का निरीक्षण किया. इसके साथ ही जांच टीम ने पुल जब नदी में समाहित हो रही थी उस वक्त का सही जानकारी अगल-बगल के ग्रामीणों से ली. हालांकि नदी में नाव उपलब्ध नहीं रहने के कारण जांच टीम नदी में डूबे स्पेन का निरीक्षण नहीं कर सकी. जांच टीम का नेतृत्व कर रहे ग्रामीण विकास विभाग के पुल सलाहकार बीके सिंह ने बताया कि जांच टीम ध्वस्त पुल का निरीक्षण कर रही है. निरीक्षण कार्य दो दिनों तक चलेगा. जांच टीम नदी में डूबे स्पेन की जांच करेगी. इसके साथ ही जांच टीम तैयार अन्य दो पुलों का भी निरीक्षण करेगी. श्री सिंह ने बताया कि पुल निर्माण में प्रयुक्त सरिया, कंक्रीट सहित अन्य सामग्री का सैंपल कलेक्ट कर रही है. सैंपल को जांच लैब में भेजा जायेगा. लैब जांच के बाद प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर ही कहा जा सकेगा कि निर्माण कार्य में अनियमितता बरती गयी है. यह पूछने पर कि क्या निर्माण कार्य जब जारी था तो जिम्मेदारी प्राप्त अधिकारी निरीक्षण नहीं कर रहे थे. इस पर जांच टीम ने बताया कि यह लैब रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकेगा. वहीं जांच टीम ने स्पैन की लंबाई, चौड़ाई, नदी से पुल की दूरी सहित नदी की प्रकृति का भी जानकारी ली. इस मौके पर जांच टीम में शामिल अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार व परवेज आलम, अधीक्षण अभियंता राज्य गुणवत्ता विभाग राजीव रंजन कुमार, एसडीएम अनिकेत कुमार, बीडीओ सिकटी मो परवेज आलम, सीओ मनीष कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष बरदाहा विकास कुमार मौर्य सहित काफी संख्या में ग्रामीण व कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version