मृतका की पत्नी ने दर्ज करायी प्राथमिकी
निजी क्लिनिक में हुई थी मौत
फारबिसगंज. शहर के एक निजी अस्पताल में शुक्रवार को ऑपरेशन के बाद एक मरीज की हुई मौत के बाद मृतक की पत्नी रेणु देवी पति भुनेश्वर मंडल बरकुरवा वार्ड संख्या 08 थाना कुर्साकांटा निवासी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता ने दर्ज प्राथमिकी में कहा कि ऑपरेशन थियेटर में मरीज को छोड़ कर सभी चिकित्सक व कंपाउंडर मरीज के इलाज वाला पर्ची लेकर फरार हो गये. 10 मिनट के बाद उनलोगों को पता चला कि मरीज की मौत हो गयी है. पीड़िता ने दर्ज प्राथमिकी में आगे कहा है कि उनलोगों के परिजन अस्पताल पहुंचने लगे तो मकान मालिक गौरी शंकर द्वारा 01 लाख रुपये लेकर मामले को निष्पादित करने के लिए कहा जाने लगा. बार बार कहा जा रहा था कि अगर पैसा लेकर समझौता नहीं करोगे, तो हमलोगों का कुछ नहीं बिगाड़ सकोगे. जाओ जहां जाना है. थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने मृतक मरीज की पत्नी के द्वारा दिये गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने की पुष्टि करते हुए अग्रेतर कार्रवाई प्रारंभ कर दिये जाने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है