एलआइसी शाखा में चोरी का प्रयास

सटे क्लिनिक के काउंटर से चुराये रुपये

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 11:53 PM

अररिया. नगर थाना क्षेत्र के महादेव चौक स्थित दो प्रतिष्ठान में सोमवार की रात चोरी का प्रयास किया. इसमें एक प्रतिष्ठान में चोरी करने में असफल रहे. वहीं दूसरे प्रतिष्ठान में टीन का चदरा काट कर गल्ले से रुपये चुराकर फरार हो गये. मिली जानकारी अनुसार नगर थाना क्षेत्र के महादेव चौक स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा में सोमवार की देर रात्रि भवन के भीतर बाथरूम का ग्रिल को मरोड़कर चोरी का प्रयास किया गया. इसकी जानकारी सुबह में आयी महिला सफाई कर्मी ने शाखा प्रबंधक को दी. एलआइसी के शाखा प्रबंधक मो एहसान ने बताया कि मंगलवार की सुबह 08:55 बजे महिला सफाई कर्मी सफाई करने पहुंची. इसी दौरान उसने सूचना दिया कि शाखा प्रबंधक कक्ष का शीशा टूटा हुआ है व कक्ष के दरवाजे का डोर लॉक तोड़ने का प्रयास किया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर नगर थाना पुलिस को करीब सवा 09 बजे सूचना दी गई. सूचना पाकर एलआइसी पहुंचे नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने घटनास्थल की जांच की व एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह को सूचित किया. एएसपी ने घटनास्थल की जांच कर एफएसएल टीम को बुलाया. इसमें कई जगह से एफएसएल टीम ने साक्ष्य को जुटाया. इसके बाद शाखा प्रबंधक द्वारा नगर थाना में घटना घटित को लेकर आवेदन दिया गया है. हालांकि एलआइसी में मौजूद शाखा प्रबंधक ने बताया कि चोर द्वारा कुछ भी चोरी नहीं किया गया है. चोर असफल रहे हैं. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाने के लिए कई नमूने लिये हैं. शाखा प्रबंधक द्वारा आवेदन भी प्राप्त हुआ है, जांच जारी है. वहीं दूसरी घटना में एलआइसी से ठीक सटे एक फिजियोथेरेपी चिकित्सक के निजी क्लिनिक में चोरों द्वारा सोमवार की ही रात्रि टीन का चदरा काटकर काउंटर से हजारों रुपये की चोरी कर ली गयी. मौजूद स्टाफ ने बताया कि माह पूरा होने पर डॉक्टर को हिसाब दिया जाता है. लेकिन चोरों ने काउंटर में रखे सभी रुपये की चोरी कर ली है. हालांकि इस घटना में क्लिनिक में मौजूद स्टाफ ने बताया कि नगर थाना में चोरी हुई घटना को लेकर कोई आवेदन नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version