Loading election data...

मनरेगा कार्यालय में चोरी की कोशिश

पीओ ने दर्ज कराया सनहा

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 6:37 PM

जोकीहाट. मनरेगा कार्यालय जोकीहाट में विगत 23 मई गुरुवार की रात खिड़की तोड़कर असामाजिक तत्वों ने चोरी की कोशिश की. इसमें अभिलेख व कागजात को क्षति पहुंची है. इस मामले को लेकर पीओ श्रवण कुमार ने जोकीहाट थाना में सनहा दर्ज कराया है. पीओ श्रवण कुमार ने बताया कि 23 मई की रात खिड़की तोड़कर हाथ बढ़ाकर कुछ अभिलेख व कागजात चोरी हुई है. हालांकि महत्वपूर्ण अभिलेख तक चोर नहीं पहुंचे. लेकिन कार्यालय व अभिलेखों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा होना लाजिमी है. दस दिन पूर्व भी मनरेगा अकाउंटेंट अमित कुमार ने भी मनरेगा कार्यालय में खिड़की से चोरी की घटना की बात कही थी. वहीं पीओ ने बताया कि एक माह पहले भी खिड़की के जरिये फाइल चोरी करने का प्रयास किया गया था. लोगों का कहना है कि मनरेगा कार्यालय द्वारा किसी गड़बड़ी को दबाने के लिए तो ऐसी घटनाएं नहीं हो रही है. पीओ ने बताया कि शाम के बाद कुछ नशेड़ी युवकों का परिसर में आना-जाना लगा रहता है. कार्यालय में इस तरह बार बार चोरी की कोशिश कहीं न कहीं अंचल गार्ड के कर्तव्य के प्रति उदासीनता को दर्शाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version