विद्यालय में लगातार हो रही चोरी

प्रधानाध्यापक ने थाना में दिया आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 9:07 PM

प्रतिनिधि, भरगामा

विजेंद्र यादव प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. मामले को लेकर विद्यालय के प्रधान शिक्षिका शांति कुमारी ने भरगामा थाना सहित विभागीय अधिकारी को आवेदन दिया है. प्रधान शिक्षिका ने बताया कि वे लोग निर्धारित समय पर जब विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय के कार्यालय का ताला टूटा हुआ था. कक्ष का ताला तोड़कर कमरे से मध्याह्न भोजन का तीन बोरा चावल व बच्चों का खिलौना का सामान चोरी कर ली. इससे पूर्व 26.10.2024 के रात में किचन का ताला तोड़ कर सिलिंडर ,चूल्हा व खाना बनाने वाला बर्तन चुरा लिया गया था. वहीं 31-10- 2024 के रात्रि में कार्यालय का ताला तोड़कर 11 बोरा चावल व ट्रक में रखा वाद्य यंत्र का सेट चुरा लिया. जिसकी सूचना थाना को दिया गया था. घटना की सूचना विद्यालय के अध्यक्ष, सचिव,स्थानीय लोगों को देने के उपरांत थाना में आवेदन दिया. इधर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया विद्यालय में चोरी की घटना को लेकर आवेदन मिली है. जांच कर अग्रेषित कार्रवाई की जायेगी.

———–

मारपीट में तीन लोग घायल

भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर उत्तर पंचायत के शेखपुरा वार्ड संख्या 05 निवासी 30 वर्षीय मुकेश कुमार यादव पिता फुलो यादव, 65 वर्षीय कौशल्या देवी पति स्व विद्यानंद यादव व 35 वर्षीय सीमा देवी पति संतोष यादव का पड़ोसी से भूमि विवाद चल रहा था. जिसको लेकर ग्रामीण स्तर पर कई बार पंचायत की गई. हालांकि इसका समाधान नहीं निकला. बताया गया कि रविवार दिन के 10 बजे के आसपास दोनों पक्ष के बीच कहासुनी हो गयी. जिसपर दूसरे पक्ष के ललिता देवी,अमीता कुमारी, रुमीता कुमारी, अभिनंदन यादव व रघुनंदन यादव ने मजमा बनाकर लाठी डंडा लोहे का रड से मारपीट करने लगा. जिसमे मुकेश कुमार व सीमा देवी के सर पर लोहे के रॉड से गहरा जख्म हो गया. जबकि कौशल्या देवी के दाहिने हाथ पर जख्म हो गया. वहीं हो हल्ला सुनकर स्थानीय ग्रामीण जुट गये. मामले को शांत किया व घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर मुकेश कुमार व सीमा देवी को सीटी स्कैन व बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. हलांकि मारपीट की घटना को ले घायल मुकेश कुमार ने भरगामा थाना में आवेदन दिया है. इधर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया मारपीट की घटना को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है छानबीन कर अग्रेषित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version