किराना दुकान में चोरी

नकद समेत 50 हजार से अधिक के सामान ले गये चोर

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 11:04 PM

कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पंचायत के जागीर वार्ड संख्या 10 में चौक की एक किराना दुकान को चोरों ने सोमवार की देर रात निशाना बना लिया. दुकान के पीछे से टाटी काटकर दुकान से किराना के सामान के साथ लगभग तीन हजार नकद की चोरी कर ली. पीड़ित दुकानदार जागीर वार्ड संख्या 06 निवासी पप्पू कुमार यादव पिता रामनारायण यादव ने बताया कि अन्य दिन की तरह सोमवार की रात भी दुकान बंद कर घर चला गया. मंगलवार की सुबह जब दुकान खोलने आया तो दुकान से सबकुछ गायब मिला. वहीं दुकान के पीछे की टाटी कटी दिखी. दुकानदार ने बताया कि दुकान में रखा सरसों तेल दो टीना, चीनी, चायपत्ती, सर्फ, साबुन सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली गयी है. दुकानदार ने बताया कि चोरी की जानकारी कुर्साकांटा थाना को दी है.

आधा दर्जन वारंटी गिरफ्तार

परवाहा. बौंसी पुलिस ने सोमवार की रात्रि थाना क्षेत्र अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर काफी दिनों से फरार चल रहे आधा दर्जन वारंटी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार वारंटी में मिर्जापुर निवासी मिथिलेश कुमार यादव, मिर्जापुर दियारी निवासी मो ओली, मो सज्जाद, मो कलाम, बसैटी निवासी मो कुर्वान, घघरी निवासी बिरेन मंडल, उर्फ बिरेंद्र मंडल है. थानाध्यक्ष विकास पासवान ने गिरफ्तार सभी वारंटी को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेजने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version