23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य विद्यालय बगुलाहा में चोरी

थाने में दिया आवेदन

-6- परवाहा. गुरुवार की देर रात्रि रानीगंज थाना क्षेत्र के बगुलाहा पंचायत स्थित मध्य विद्यालय सह उच्च माध्यमिक विद्यालय बगुलाहा में विद्यालय का रसोई रूम की खिड़की तोड़कर चोरों ने एक गैस सिलिंडर, डेढ़ सौ प्लेट, दो गैस चूल्हा, एक चापाकल आदि की चोरी कर ली. घटना की सूचना पर स्थानीय ग्रामीणों में मंटू यादव,अमित कुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. प्रधानाध्यापक शशिधर मंडल ने बताया कि विद्यालय में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. मामले को लेकर प्रधानाध्यापक रानीगंज थाना में आवेदन देने की बात कही है. ——————————— मारपीट में दो लोग घायल अररिया. रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के सझेली वार्ड संख्या 02 में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक के देखरेख में घायल का इलाज किया जा रहा है. वहीं घायल में साकिब, अजूम, इशरत जहां शामिल हैं. ————– छोटे ने बड़े भाई को मारपीट कर किया घायल अररिया. हरीयाबाड़ा वार्ड संख्या 11 में आपसी विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया, जिसे परिजनों के द्वारा आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक के देखरेख में घायल व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है. वहीं घायल व्यक्ति हरियाबाड़ा वार्ड संख्या 11 निवासी मतलबू बताया जा रहा है. ————- शराब के नशे में दो गिरफ्तार अररिया. उत्पाद विभाग की टीम ने नगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह से शराब के नशे में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसे उत्पाद विभाग के द्वारा मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां गिरफ्तार दोनों लोगों का मेडिकल जांच के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा. वहीं गिरफ्तार लोगों में बिन टोला निवासी बम बम महतो व बुआड़ी बाद निवासी सजीम बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें