25 हजार नकद व एक लाख के जेवरात की चोरी
पीड़ित ने थाना में दिया आवेदन
प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के मटियारी पंचायत के वार्ड संख्या 07 में एक घर में आलमारी तोड़कर 25 हजार रुपये नकद सहित लगभग एक लाख रुपये के जेवर जेवरात का चोरी कर ली. चोरी की घटना को ले कर पीड़ित गृहस्वामी अभिजीत कुमार पाण्डेय पिता संजय कुमार पाण्डेय ग्राम मटियारी वार्ड संख्या 07 निवासी ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर तीन नामजद व चार,पांच अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में पीड़ित गृह स्वामी ने बताया कि विगत 23 अक्तूबर को गाड़ी चला कर वे पटना गये हुए थे. घर में उसके वृद्ध पिता व भाई अनुराग कुमार पाण्डेय व दूसरा भाई कुन्दन कुमार पांडेय थे. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित आगे कहा है कि विगत 28 अक्टूबर की रात्रि में उसके पिता व भाई खाना खाकर सो गये थे. इसी दौरान रात्रि लगभग दो बजे घर में खटा खट का आवाज सुनाई पड़ा. तो उसके पिता व भाई जगे तो देखा कि श्याम गोस्वामी पिता सुरेश गोस्वामी,अरुण गोस्वामी पिता पुरुषोत्तम गोस्वामी व बादल गोस्वामी पिता अरुण गोस्वामी तीनों वार्ड संख्या 07 मटियारी निवासी अन्य चार पांच अज्ञात व्यक्ति के सहयोगी से उसके घर में रखा गोदरेज का ताला तोड़कर चोरी कर रहा है. जब तक उसके पिता व भाई दौड़कर गये तो उपरोक्त व्यक्ति उसके पिता व भाई को देखते ही चोरी कर भाग गया. थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पीड़ित गृहस्वामी ने तीन नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले का जांच किया जा रहा है. — ऑटो व टोटो में टक्कर, चालक घायल अररिया. शहर के चांदनी चौक पर सोमवार को ऑटो व टोटो की टक्कर में ऑटो चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों व ट्रैफिक पुलिस ने आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने बताया कि घायल ऑटो चालक खतरे से बाहर है. ———. मारपीट में महिला घायल अररिया. सदर प्रखंड क्षेत्र के चंद्रदेइ में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई. जिसे परिजनों के द्वारा आनन-फानन में सोमवार को सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक के देखरेख में घायल महिला का इलाज किया जा रहा है. वहीं घायल महिला चंद्रदेइ निवासी संजय ऋषिदेव की पत्नी लेफिया देवी बताई जा रही है. ……………….. दो पक्षों में मारपीट, पांच लोग घायल अररिया. रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के सझेली वार्ड संख्या 02 में पैक्स चुनाव के मतगणना के बाद डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से 05 लोगों गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से सभी घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक के देखरेख में सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है. वहीं घायल में मो अरमान, मो सलाम, मो सईद, मो आजाद, मो आरिफ हुसैन शामिल हैं. ……………… महिला को सांप ने डसा अररिया. अररिया आरएस वार्ड संख्या 02 में घरेलू काम करने के दौरान एक महिला को सांप ने डस लिया. जिससे महिला अचेत हो गयी. जिसे परिजनों ने सदर अस्पताल अररिया लाया. जहां चिकित्सक की देखरेख में महिला का इलाज किया जा रहा है. वहीं महिला अररिया आरएस वार्ड संख्या 02 निवासी राज कुमार पासवान की पत्नी आशा देवी बताई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है