Loading election data...

दो घरों से लाखों के जेवर सहित दो लाख रुपये नकद की चोरी

पीड़ित ने थाने में दिया आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 8:41 PM

फोटो:-9-चोरी हुए शिवपुरी स्थित घर का जायजा लेते समाजसेवी नन्हे प्रियदर्शी. प्रतिनिधि, अररिया नगर थाना क्षेत्र में इन दिनों पुनः चोरी की घटना में इजाफा हुआ है. अज्ञात चोरों का मनोबल एक बार पुनः चार माह के बाद से बुलंद है. चोर बंद घर का ताला तोड़कर व चदरा काटकर लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी वार्ड संख्या 09 स्थित बंद घरों से तीन नवंबर की रात में चोरों ने लाखों के गहने, जेवर व घर में रखे रुपये की चोरी कर ली है. दोनों घरों के पीड़ित गृह मालिक को अगले दिन सुबह 04 नवंबर को पड़ोसी से घर का ताला टूटा है कि जानकारी प्राप्त हुई. इसके बाद पीड़ित गृह मालिक ने नगर थाना में आवेदन देकर पुलिस से गुहार लगायी. आवेदन में शिवपुरी वार्ड संख्या 09 के एक पीड़ित निवासी सुभाष कुमार झा पिता देव किशोर झा ने बताया है कि दीपावली व काली पूजा में अपने गांव गये थे. इसी दौरान 04 नवंबर की सुबह पड़ोसी ने बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है. जब घर पहुंचे तो बिखरे सामानों की जांच की तो पाया कि 01 भरी सोने के विभिन्न गहने व 11 भरी चांदी के पायल की चोरी कर ली है. इधर दूसरे पीड़ित नीरज कुमार ने बताया है कि वह अपने सगे भाई पंकज कुमार के साथ शिवपुरी में अपने घर में रहते हैं. दीपावली पर्व पर सपरिवार अपने गांव गये थे. 04 नवंबर की 11 बजे सुबह में पड़ोसी से जानकारी मिली कि घर का ताला टूटा हुआ है. घर पहुंचकर जांच करने पर बंद अलमीरा से 10 भर सोने के जेवरात व 02 लाख रुपये नकद की चोरी कर ली है. दोनों पीड़ित ने नगर थाना में आवेदन देकर नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक से घटनास्थल की की जांच करके चोरी हुए जेवरात व रुपये की बरामदगी की गुहार लगायी है. वहीं शिवपुरी स्थित दो घरों में हुई भीषण चोरी की जानकारी मिलते ही स्थानीय समाजसेवी नन्हे प्रियदर्शी ने घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया है. साथ ही शहर में चोरी की घटना में पुनः बढ़ोतरी पर इसकी निंदा की है. नगर थाना पुलिस से शिवपुरी वार्ड संख्या 09 स्थित शिवपुरी, कृष्णापुरी, भूदान सहित अन्य जगहों पर रात्रि गश्ती की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version