15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ लाख नकद व 10 लाख के गहनों की चोरी

हत्या की नीयत से आये थे चोर

बथनाहा.बथनाहा थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने बीती रात को एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बथनाहा वार्ड संख्या 27 निवासी प्रॉपर्टी डीलर मदन दास के घर रविवार की रात को चोरों ने घर के छत के ऊपर से घुस कर सभी कमरों का बारी-बारी से ताला तोड़कर सामान की चोरी कर ली. गृहस्वामी ने बताया कि वे लोग एक रिश्तेदार के घर भोज में गये थे. वहां से सुबह में आने के बाद जब गेट का ताला खोला और ज्योंही अंदर गये तो देखा कि घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है. इसके बाद सभी कमरों में बिखरे पड़े सामान को बारिकी से देखा तो पाया कि आलमारी में रखा गया 10 लाख का सोना व चांदी के गहने जेवर, आठ लाख नकद रुपये, कीमती कपड़े व विभिन्न लोगों की जमीन के कागजात भी चोर साथ में ले गये. घर में बिखरे पड़े सामान को देखने से पता चलता है कि चोरों ने बड़े इत्मीनान से एक-एक कमरे की तलाशी ली व सभी बक्सा आलमारी आदि को खोला व कीमती सामान लेकर चलते बने. चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए चोरों ने पीछे के दरवाजे का प्रयोग किया व पीछे के दरवाजे से आने के बाद किसी मजबूत रॉड से लोहा ग्रिल गेट के लॉक को तोड़ा व चोरी के बाद पुनः पीछे से ही भाग गये. वहीं गृहस्वामी ने बताया कि एक बक्से में सुरक्षित जगह पर घर की जमीन से संबंधित कागजात भी रखा हुआ था, जिसे चोर साथ लेकर गये. उन्होंने आशंका जाहिर की कि वे लोग संभवतः चोरी के साथ-साथ हत्या की भी नियत से आये थे. लेकिन हमलोंगो को नहीं देखा तो इस तरह की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने फ्रिज में रखी मिठाई को भी इत्मीनान से खाया. घर में जगह-जगह सिगरेट का जला हुआ टुकड़ा भी घर के अंदर फेंका मिला. वहीं गृहस्वामी की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. गृहस्वामी ने घटना का लिखित जानकारी बथनाहा थानाध्यक्ष को दी है. इस बाबत थानाध्यक्ष धुनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि चोरी की घटना की जांच की जा रही जल्द हीं मामले का उद्भेदन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें