बंद घर का ताला तोड़ कर पांच लाख की चोरी

जांच में जुटी पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 11:30 PM

फारबिसगंज. शहर से सटे प्रखंड क्षेत्र के मटियारी पंचायत के वार्ड संख्या 10 में अज्ञात चोरों ने शुक्रवार के दिन दहाड़े एक कंपाउंडर के बंद पड़े घर को निशाना बनाते हुए 05 लाख से अधिक की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना के संदर्भ में पीड़ित गृहस्वामी धीरेंद्र प्रसाद देव पिता स्वर्गीय ब्रजबिहारी लाल देव भट्टाबाड़ी वार्ड संख्या 10 मटियारी निवासी ने बताया कि वे निजी कंपाउंडर के रूप में प्रैक्टिस करते हैं. मंगलवार को उनकी पत्नी व परिवार के अन्य सदस्य नेपाल के राज बिराज में एक संबंधी के यहां एक समारोह में भाग लेने गयी हुई थी. वे घर में अकेले थे, शुक्रवार को उनकी पत्नी राजबिराज नेपाल से घर लौट रही थी. पीड़ित गृहस्वामी श्री देव ने बताया कि शुक्रवार के सुबह लगभग साढ़े 09 बजे वे अपने घर में अच्छे तरह से ताला मार कर नेपाल से घर आ रही अपनी पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों को रिसीव करने शहर के सुभाष चौक स्थित बस स्टैंड चले गये. जब दोपहर लगभग डेढ़ बजे वे लोग अपने घर पहुंचे तो देखा कि आंगन में प्रवेश करने वाला साइड का मुख्य दरवाजा का टूटा हुआ है व अंदर में दो कमरा का भी ताला टूटा हुआ है. पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि जब कमरा के अंदर गये तो देखा कि कमरा के अंदर रखा एक गोदरेज व उसका लॉकर का ताला, 02 ट्रंक व 03 बक्सा का ताला टूटा हुआ है, सारा सामान बिखरा पड़ा है. पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने शुक्रवार के दिनदहाड़े उनके बंद पड़े घर का व घर के अंदर के गोदरेज, लॉकर, ट्रंक व बक्सा का ताला तोड़ कर लगभग 25 हजार रुपये नगद राशि, चार भरी सोना का जेवर जेवरात, लगभग 40 भरी चांदी के जेवर जेवरात, कीमती कपड़ा, तांबा व फूल का कीमती बर्तन, एक रेंजर साइकिल सहित अन्य कीमती सामान की चोरी कर लिया. पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने 25 हजार रुपया नगद सहित लगभग साढ़े पांच लाख रुपये से अधिक की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. सूचना के बाद अपर थानाध्यक्ष अनि रौनक कुमार सिंह अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारी व स्थानीय चौकीदार सुरेश पासवान, ग्राम रक्षा दल विनोद झा व स्थानीय थाना के 112 नंबर के पुलिस गश्ती दल के साथ सअनि श्याम कुमार सदलबल घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित गृहस्वामी से घटित चोरी की घटना के संदर्भ में जानकारी लेते हुए इसकी जांच में जुट गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version