बंद घर से एक लाख रुपये के सामान की चोरी

नगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर वार्ड 07 के एक प्राइवेट स्कूल समीप स्थित नये मकान में अज्ञात चोरों ने करीब एक लाख रुपये मूल्य के कपड़े सहित कीमती सामान की चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 11:09 PM
an image

अररिया. नगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर वार्ड 07 के एक प्राइवेट स्कूल समीप स्थित नये मकान में अज्ञात चोरों ने करीब एक लाख रुपये मूल्य के कपड़े सहित कीमती सामान की चोरी कर ली. पीड़ित गृह मालिक विभाष चंद्र मिश्रा, पिता महेश नाथ मिश्रा ने बताया कि उनके नये मकान का आगामी दिनों में गृह प्रवेश होना तय है. इसी दौरान चंद्रा चौक समीप स्थित अपने पुराने मकान से सामान को नये मकान में रखा जा रहा था. घर का सामान रखने के बाद पुराने मकान चला जाता था. मौका का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने बंद नये मकान से कीमती नये कपड़े सहित अन्य सामान करीब एक लाख रुपये मूल्य की चोरी कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर गृह मालिक ने टाइगर मोबाइल व नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक को सूचित किया. इसमें नगर थाना पुलिस में शामिल एसआइ ललित कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया व उचित कागजी कार्रवाई सहित अग्रतर कार्रवाई में जुट गये. ——- पूर्व लूट कांड के एक आरोपित गिरफ्तार परवाहा. रानीगंज थाना क्षेत्र में बीते वर्ष 2023 में हुए लूट के एक आरोपित को रानीगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित बैरख वार्ड 13 निवासी डिंपल यादव पिता आमोद यादव को रानीगंज पुलिस ने गुप्त सूचना पर गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी डिंपल यादव को आवश्यक पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेजने की बात कही है. मालूम हो कि 26 नवंबर 2023 को नगराही में लगे मेला देखने जा रहे जगता खरसाही पलार टोला वार्ड 10 निवासी मो साहिल को बड़हारा पुल के समीप तीन-चार बाइक पर सवार 06-07 अपराधियों द्वारा मारपीट करते हुए हथियार का भय दिखाकर उनके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इसे लेकर पीड़ित के बयान पर रानीगंज में कांड संख्या 456/23 दर्ज किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version