सुने मकान से गोदरेज का ताला तोड़कर आभूषण व सामान की चोरी
थाना क्षेत्र के चरैया हाट के वार्ड 14 में सोमवार की देर रात चोरों ने रिटायर्ड शिक्षक विनय कुमार झा के सुने घर में धावा बोलकर लगभग लाखों के कीमती सामान चुरा लिये.
भरगामा. थाना क्षेत्र के चरैया हाट के वार्ड 14 में सोमवार की देर रात चोरों ने रिटायर्ड शिक्षक विनय कुमार झा के सुने घर में धावा बोलकर लगभग लाखों के कीमती सामान चुरा लिये. चोरों ने देर रात मुख्य गेट का ग्रिल काटकर घर में प्रवेश किया व गोदरेज के ताले तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण, कीमती सामान चुरा लिये. बताया जा रहा है कि रिटायर्ड शिक्षक अपने परिवार के साथ देवघर में रहते हैं व कभी-कभी ही पैतृक घर आते हैं. घटना की जानकारी मिलते ही भरगामा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है. जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि मोबाइल पर पीड़ित परिवार से बात हुई है. साथ ही उन्हें थाना में आवेदन देने को बोला गया है. चोरी की घटना के बाद रिटायर्ड शिक्षक के भाई मंटू झा ने बताया कि चोरों ने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है