20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर से नकदी सहित लाखों की चोरी

पीड़ित ने थाना में दिया आवेदन

फारबिसगंज. शहर के प्रोफेसर कॉलोनी वार्ड संख्या 25 में चोरों ने एक सेवानिवृत्त पोस्ट मास्टर के बंद पड़े घर को निशाना बनाते हुए घर का मुख्य दरवाजा का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर कई कमरे, गोदरेज व लॉकर का ताला तोड़ कर दो लाख रुपये नकद सहित लगभग 25 लाख रुपये से अधिक मूल्य के सोना चांदी के जेवर जेवरात की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटित घटना के संदर्भ में पीड़ित गृहस्वामी नवीन कुमार झा ने बताया कि उनके पिता जी महेंद्र नाथ झा सेवानिवृत पोस्ट मास्टर थे. जिनका देहांत 01 जून 2024 को प्रोफेसर कॉलोनी स्थित उनके निर्मला निकेतन आवास पर हो गया. पिताजी के निधन होने के बाद वे सभी लोग घर में ताला लगा कर पिताजी के शव को लेकर पैतृक गांव भरगामा प्रखंड के जयनगर गांव चले गये. पांच जून को पड़ोसी के द्वारा मोबाइल पर जानकारी दी गयी कि उनके आवासीय परिसर के पीछे के मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है. पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि सूचना मिलते ही वे लोग गांव से प्रोफेसर कॉलोनी अपने आवास पर पहुंचे तो देखा कि आवासीय परिसर के पीछे का मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है. जब अंदर प्रवेश किया तो देखा कि उनका व उनकी मां का व भाई के कमरे का कमरा के अंदर गोदरेज व लॉकर का भी ताला टूटा हुआ है. सारा सामान बिखरा पड़ा है. पीड़ित ने बताया कि अज्ञात चोरों ने सभी कमरा में स्थित आधा दर्जन गोदरेज व गोदरेज के लॉकर का ताला को तोड़ कर नगद राशि 02 लाख रुपये व उनके कमरा से चांदी का पायल 03 जोड़ा, चांदी का सिक्का 15 पीस,चांदी का लक्ष्मी गणेश की मूर्ति 03 पीस,चांदी का चेन व लॉकेट 05 पीस,नगद राशि व अन्य सामान और मां के कमरे का गोदरेज व लॉकर तोड़ कर सोना का कान का बाली 01 जोड़ा,सोना का टॉप्स 01 जोड़ा, सोना का अंगूठी 01 पीस, चांदी का सिक्का 1.5 किलो ग्राम व भाभी व भैया के कमरा के गोदरेज व लॉकर को तोड़ कर मांग टिका सोना का 02 जोड़ा,40 भरी का कमर का चांदी का दरकस 01 पीस, हाथ का चांदी का कंगना 40 भरी का 01 पीस व नगद राशि सहित अन्य समान का चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा कर लिया गया है. पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उनके बंद पड़े घर का ताला तोड़ कर 02 लाख रुपये नगद सहित लगभग 25 लाख रुपये मूल्य से अधिक मूल्य का सोना चांदी के जेवर जेवरात आदि की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित ने बताया कि घटित चोरी की घटना के बाद उन्होंने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन दिया है. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह अपने सदल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित गृहस्वामी से घटित चोरी की घटना के संदर्भ में जानकारी ली. थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें