जेनरल स्टोर से 1.25 लाख की चोरी

पीड़ित दुकानदार ने थाना में दिया आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 8:50 PM

पीड़ित दुकानदार ने थाना में दिया आवेदन फारबिसगंज. शहर से सटे प्रखंड क्षेत्र के खैरखां पंचायत के वार्ड संख्या 07 में मुख्य सड़क के किनारे अवस्थित रंजीत जेनरल स्टोर नामक एक दुकान में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने दुकान में प्रवेश कर गल्ले में रखा 1.25 लाख रुपया नगद राशि की चोरी कर ली. पीड़ित दुकानदार खैरखां वार्ड संख्या 07 निवासी रंजीत चौधरी पिता राज कुमार चौधरी ने संबंधित मामले को लेकर थाना में लिखित आवेदन देकर जरूरी कार्रावाई की मांग की है. खैरखां में पंजाब नेशनल बैंक के सटे एक ही मकान में उनका रंजीत जेनरल स्टोर नामक दुकान है. गुरुवार की रात लगभग 09: 30 बजे वे अपने दुकान को अच्छी तरह से बढ़ा कर उसी परिसर में अवस्थित अपने घर चले गये. शनिवार के सुबह में जब दुक्ना खोल कर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि दुकान के अंदर गल्ला में रखा हुआ. नगद राशि 01 लाख 25 हजार रुपया अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है. पीड़ित ने आवेदन में आगे कहा है कि गल्ले में 50 हजार रुपया का एक व 45 हजार रुपया एक गड्डी व 200, 100 व 50 रुपया का 30 हजार रुपया कुल 01 लाख 25 हजार रुपया रखा था. पीड़ित ने आगे कहा है कि उनके मकान के दूसरी मंजिल पर प्लास्टर का काम चल रहा है. जिसको ले कर बांस का सीढ़ी बनाया गया था. उसी सीढ़ी के सहारे अज्ञात चोरों ने बीती रात्रि दूसरी मंजिल पर प्रवेक्ष कर अंदर के दरवाजे से दुकान में घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित ने आवेदन में कहा है कि चोरी की घटना बगल के बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version