9.16 लाख रुपये नकद व सवा लाख के जेवरात की चोरी

पीड़ित ने थाना में दिया आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 8:05 PM

प्रतिनिधि, अररिया नगर थाना क्षेत्र के भगत टोला वार्ड संख्या 28 स्थित माता स्थान समीप एक घर में लाखों की चोरी कर ली. इसको लेकर पीड़ित गृह मालिक ने नगर थाना में आवेदन दिया है. पीड़ित गृह मालिक दिनेश स्वर्णकार पिता स्व कामता स्वर्णकार ने आवेदन में बताया है कि गत 03 दिसंबर को घर में ताला लगाकर परिवार के साथ पश्चिम बंगाल एक शादी समारोह में गये थे. इसी दौरान गत 04 दिसंबर को ताला को किसी मास्टर चाबी से खोलकर लाखों रुपये की चोरी कर ली. पीड़ित ने बताया कि घर के मुख्य द्वार का ताला खोलकर गोदरेज में पुनः मास्टर चाबी से ताला खोलकर उसमें रखे 09.16 लाख रुपये, 02 भर सोने की चेन. कान व मांग टीका सेट की चोरी कर ली. वहीं चोरों का एक गमछा व एक चाकू घर में ही छूट गया. पीड़ित दिनेश स्वर्णकार ने बताया कि चोरी कर भगा रहे नकाबपोश चोर को पड़ोसी द्वारा देखा भी गया. पड़ोसी के विरोध करने पर चोरों ने हथियार का भय दिखाया व हथियार लहराते हुए फरार हो गया. पीड़ित दिनेश स्वर्णकार ने नगर थाना पुलिस को जानकारी देते हुए लाखों रुपये नकद व जेवरात की खोजबीन करने की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version