प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर के वार्ड संख्या 22 शिक्षक कॉलोनी आलम टोला निवासी एक शिक्षक के बंद पड़े घर के ग्रिल को तोड़कर 02 लाख 75 हजार रुपये नकद राशि सहित 09 लाख रुपये के कीमती जेवरात की चोरी कर ली. पीड़ित शिक्षक का नाम रागिब हुसैन पिता मो कासिम वार्ड संख्या 22 शिक्षक कॉलोनी आलम टोला निवासी है. उक्त शिक्षक प्रखंड के मध्य विद्यालय रामपुर बीएमसी में एचएम के पद पर पदस्थापित है. जबकि उनकी पत्नी फरजाना प्रवीण भी नरपतगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय बैरिया में शिक्षिका के पद पर पदस्थापित है. सोमवार के सुबह लगभग 08 बजे शिक्षक दंपति घर में अच्छी तरह से ताला लगा कर अपने अपने विद्यालय ड्यूटी पर चले गये. जब शाम में विद्यालय से घर पहुंचे. अंदर प्रवेश किया तो देखा कि उनके घर के किचन के खिड़की का ग्रील टूटा हुआ है. घर के अंदर के गोदरेज का ताला टूटा हुआ है. सारा सामान बिखरा पड़ा है. पीड़ित शिक्षक ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उनके बंद पड़े घर में प्रवेश कर घर में रखा विद्यालय का 02 लाख 50 हजार रुपये व शिक्षिका का 25 हजार रुपये नगद राशि के अलावा लगभग 05 से 06 से लाख रुपये का सोना चांदी का कीमती जेवर जेवरात की चोरी कर लिया. उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों ने नगद सहित लगभग 09 लाख रुपये के चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना के अनि राजा बाबू पासवान, राजनंदनी सिन्हा घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित शिक्षिका से घटित चोरी की घटना की जानकारी लेते हुए जांच में जुट गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है