एक ही रात चार घरों से लाखों की चोरी
एसडीपीओ ने की घटनास्थल की जांच
एसडीपीओ ने की घटनास्थल की जांच फोटो-20-घटना की जांच करते एसडीपीओ व अन्य. प्रतिनिधि, नरपतगंज फुलकाहा थाना क्षेत्र के अचरा पंचायत के लक्ष्मीपुर वार्ड संख्या दस में रविवार की देर रात एक ही रात चार घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों नेन बक्से का ताला तोड़कर नकदी सहित आभूषण व आवश्यक कागजात की चोरी कर ली. पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि देर रात लोग सो रहे थे. इसी दौरान चोरों ने घर की कुंडी तोड़कर कमरे में घुसकर बक्से में रखे जेवर व नकदी चोरी कर ली. इसकी जानकारी परिवार वालों को सुबह हुई. देखा की घर का कुंडी टूटा हुआ है. बक्सा आदि का सामान घर के पीछे बिखरा हुआ मिला. इस चोरी की घटना में गोपाल यादव के घर का कब्जा खोलकर घर में रखे बक्सा चोरी कर घर के पीछे फेंक दिया. जिसमें 42 भरी चांदी का जेवरात, एक हजार रुपये नगद का चोरी कर लिया. बक्सा में रखें कपड़ा को बिखरा पड़ा छोड़ दिया. वहीं अर्जुन यादव के घर में रखें 70 हजार रुपये नगद, 32 भरी चांदी जेवर का जेवरात चोरों ने चोरी कर ली. अशोक यादव के घर में रखे बक्सा में 17 भरी चांदी व सोना की जेवरात की चोरी कर ली गयी. सियाचंद यादव का एक भरी चांदी की दीया चोरों ने चोरी कर लिया. पीड़ित ने चोरी की घटना की जानकारी फुलकाहा थाना पुलिस को दी. जहां मौके पर थानाध्यक्ष रौनक कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर कई बिंदुओं पर जांच की गयी. थानाध्यक्ष ने घटना की जानकारी फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा को दी. मौके पर सोमवार को एसडीपीओ ने घटना स्थल पर पहुंचकर चोरी की घटना की छानबीन की. पीड़ित परिवारों से गहन पूछताछ किया. वहीं एसडीपीओ ने कहा कि घटना का उद्भेदन जल्द ही कर लिया जायेगा. ————————————– स्टूडेंट्स इलेवन ने टीचर्स इलेवन को तीन रन से हरा कर ट्राफी पर जमाया कब्जा फोटो-21- ट्राफी के साथ विनर व रनर टीम. प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर के शिक्षण संस्थान शिशु भारती के खेल के मैदान के परिसर में सोमवार को विद्यालय प्रबंधन के द्वारा विद्यालय के शिक्षकों व छात्रों के बीच वन डे क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. आयोजित क्रिकेट मैच में स्टूडेंट्स इलेवन की टीम ने टीचर्स इलेवन को 03 रन से हरा कर जीत हासिल करते हुए ट्राफी पर अपना कब्जा जमा लिया. बताया जाता है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए छात्र इलेवन की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 41 रन बनाये. जबकि जवाबी बल्लेबाजी करने उतरे टीचर्स इलेवन की टीम 38 रन पर ही ऑल आउट हो गये. इस प्रकार स्टूडेंट्स इलेवन ने मैच में जीत दर्ज किया. मौके पर रनर व विनर दोनों ही टीम के खेलाड़ियों को विद्यालय के सचिव हरिहर बायवाला,ललिता बायवाला प्राचार्य मोहन साह सहित अन्य अतिथियों ने मेडल व ट्राफी भेंट कर पुरस्कृत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है