पेंशन राशि नहीं आने से दर-दर भटक रहे लाभुक

शंभुगंज : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी पंचायतों के सैकड़ों से भी ज्यादा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभुकों का दयनीय हाल है. स्थिति यह है कि लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से जूझ रहे इन लाभुकों ने कभी पंचायत के मुखिया तो कभी बीडीओ की दरबारी करना शुरू कर दिया हैं. इन्हें न तो कोरोना वायरस […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2020 3:11 AM

शंभुगंज : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी पंचायतों के सैकड़ों से भी ज्यादा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभुकों का दयनीय हाल है. स्थिति यह है कि लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से जूझ रहे इन लाभुकों ने कभी पंचायत के मुखिया तो कभी बीडीओ की दरबारी करना शुरू कर दिया हैं. इन्हें न तो कोरोना वायरस संक्रमण का भय है और न ही लॉकडाउन में पुलिस प्रशासन के सख्ती का. शनिवार को भी क्षेत्र के झखड़ा पंचायत के सोतीचक गांव के अनिरूद्ध यादव, नकुल प्रसाद यादव, विधा देवी, सुष्मा देवी, योगनी देवी, जानकी देवी सहित दर्जनों लाभुकों ने प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर इसकी शिकायत बीडीओ से करते हुए पेंशन की राशि उपलब्ध कराने की मांग की.

लाभुकों ने बताया कि उन लोगों को स्वीकृति मिलने के तीन साल बाद भी अभी तक पेंशन योजना की राशि नहीं मिली है. जबकि वे लोग कभी मुखिया तो कभी विकास मित्र तो कभी प्रखंड मुख्यालय में आधार कार्ड, बचत खाता संख्या व स्वीकृति का छाया प्रति जमा कर चुके हैं. पीड़ित लाभुकों ने बताया कि जो बिचौलिए व दलालों को चढ़ावा देते हैं उसका पेंशन की राशि बचत खाता में जाना शुरू हो जाता है. इधर बीडीओ सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि इन लाभुकों को किस वजह से पेंशन योजना की राशि नहीं जा रही है. आरटीपीएस खुलने के बाद इसकी जांच पड़ताल करा कर समस्या का समाधान किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version