अररिया. इस वर्ष ईद उल अजहा यानी बकरीद 17 जून को मनाया जायेगा. इस पर्व के मौके पर होने वाली कुर्बानी के लिए विभिन्न बाजारों व हाटों में एक से एक महंगा बकरा मौजूद है. ऐसे तो हर दाम के बकरे उपलब्ध हैं, लेकिन सबसे ज्यादा बिक्री 08 से लेकर 25 हजार तक के बकरे की बिक्री हो रही है. 10 किलो से लेकर 25, 30 किलो के बकरे का इस बार डिमांड ज्यादा है. गांव के लोग बहुत ही शौक से अपने घर में बकरा पालते हैं, जिसे वे शहर में लाकर कुर्बानी करने वालों के हाथ बेचते हैं, जिससे वे अपनी अन्य जरूरतों को पूरा करते है, मार्केटिंग यार्ड हटिया में मौजूद डोरिया सोनापुर के मो शमीम के पास चार बहुत हीं खूबसूरत व तंदुरुस्त बकरा है, जिसे लेकर वो बेचने आये हैं. वह अपने चारों बकरा को किसी एक आदमी के हाथों बेचना चाहते हैं, जिसकी कीमत उन्होंने 80 हजार रखी है. जिसे देखने वालों की हॉट में पहली पसंद बनी हुई है. दिलचस्प बात तो यह है कि चारों बकरे का इन्होंने अलग-अलग नाम भी रखा हुआ है. बकरीद में तीन दिन शेष, बकरे की बढ़ी डिमांड बकरीद के पर्व में सिर्फ तीन दिन बचा हुआ है, ऐसे में लोग बकरा खरीदने अलग-अलग हाटों में जा रहे हैं. अररिया मार्केटिंग यार्ड, बैरगाछी हाट,जोकीहाट बाजार, मुमताज चौक बटुरबाड़ी, कुआड़ी बाजार, सिमराहा के अलावा अन्य हाटों में भी बड़ी संख्या में कुर्बानी के बकरे बेचने व खरीदने वाले लोग पहुंचते हैं. दरअसल बकरीद के कुर्बानी के लिये खूबसूरत व तंदुरुस्त बकरा लोग खरीदते हैं, ऐसे में बकरा का वजन नहीं देखा जाता है, क्योंकि अल्लाह के नाम पर लोग कुर्बानी करते हैं, क्योंकि अल्लाह को हर तरह की कुर्बानी पसंद है. ———————– सोशल मीडिया पर अवैध हथियार लहराने फोटो वायरल मामले में कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार फोटो:32-देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार युवक. प्रतिनिधि, भरगामा अवैध हथियार लहराने के मामले में हथियार के साथ एक युवक को भरगामा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. भरगामा प्रखंड क्षेत्र के मानुलहपट्टी गांव से सोशल साइट्स पर अवैध कट्टा लहराने के मामले में रामदेव पासवान के पुत्र गोविंद कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर रात्रि छापेमारी में थानाध्यक्ष मनीष कुमार, एसआइ धर्मनाथ राय व सशस्त्र बल के जवान की मौजूदगी में खदेड़कर एक कट्टा के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इधर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि अन्य युवक के द्वारा भी अवैध हथियार लहराने का फोटो वायरल होने का मामला संज्ञान में आया है. इसी कडी में त्वरित जांच कर थाना क्षेत्र के मानुलहपट्टी से गोविंद कुमार नामक युवक को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. हालांकि अन्य युवकों की गिरफ्तारी के लिये लगातार छापामारी जारी है. जल्द हीं सभी कानून के गिरफ्त में होगा. पुलिस सक्रिय होकर करे कार्रवाई स्थानीय समाजसेवी सुमन सिंह, ललित कुमार सिंह, बबलू कुमार रजक, आशीष सिंह सोलंकी ने बताया कि क्षेत्र में अपनी दबंग छवि दिखाने के लिए युवकों में आज कल ऐसा करने का फितूर छाया हुआ है. सोशल मीडिया पर मनचले युवकों द्वारा अवैध हथियार के साथ फोटो व वीडियो लगातार वायरल किया जा रहा है. बेखौफ अपराधियों द्वारा वीडियो बनाने व फोटो क्लिक करने का यह सिलसिला रुकता नजर नहीं आ रहा है. बीते तीन-चार दिनों से लगातार भरगामा में कई आदतन अपराधी हथियार लहराते हुए वीडियो बनाकर फोटो क्लिक कर सोशल मीडिया साइट पर अपलोड कर रहे हैं. जानकारी अनुसार सबसे पहले बीते रविवार को गोविंद कुमार नामक युवक के फेसबुक आइडी पर अवैध देसी कट्टा लहराते हुए वीडियो वायरल किया गया था. जिसे भरगामा थानाध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि दूसरे दिन सोमवार को संदीप सुमन नामक युवक के फेसबुक आइडी से अवैध देसी कट्टा लहराते हुए फोटो वायरल किया गया था. हालांकि वायरल तस्वीर की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करती है. समाजसेवियों ने अविलंब अन्य युवकों का फोटो व वीडियो का जांच करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. इस तरह के अवैध हथियार के साथ फोटो पोस्ट करने से नई पीढ़ी के पर काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है. ————————- हरियाणा में ठेकेदार की पिटाई से मजदूर की मौत शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम फोटो:33-मजूदर के गमगीन परिजन. प्रतिनिधि, पलासी थाना क्षेत्र धर्मगंज गांव निवासी मजदूर की मौत हरियाणा नारायणगढ़ के अनाज मंडी के ठेकेदार व सरदार टिकालाल की पिटाई के कारण हो गयी. गुरुवार को मजदूर का शव गांव पहुंचते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. वहीं उक्त घटना की जानकारी ग्रामीणों ने स्थानीय थाना पलासी को दी. घटना की सूचना पर पलासी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने पुलिस बल के साथ मृतक के घर धरमगंज पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया है. जानकारी अनुसार मतृक निशोक शर्मा उम्र 37 वर्ष अपने गांव के मजदूर जगत लाल मंडल व घुरीलाल दास व ठेकेदार धपड़ी गांव के विजय मंडल के नेतृत्व में मजदूरी करने हरियाणा नारायणगढ़ अनाज मंडी जिला अंबाला 07 जून को गया था. वहीं 09 जून को सही सलामत हरियाणा नारायणगढ़ अनाज मंडी पहुंच गया. मंडी में मक्का की बोरी उठाने के क्रम में ठेकेदार व सरदार टिकालाल से किसी बात को लेकर नोंक-झोंक होने पर ठेकेदार व सरदार टिकालाल ने मारपीट कर बेहोश कर दिया. जिसको इलाज के लिए सब डिवीजन अस्पताल नारायणगढ़ ले गये. जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं निशोक शर्मा का इलाज के दौरान मौत हो जाने पर ठेकेदार व सरदार टिकालाल ने स्थानीय एंबुलेंस को बुलाकर शव को लोड कर साथ में गये, दोनों मजदूर जगत लाल मंडल व घुरीलाल दास के साथ घर भेज दिया. शव घर पहुंचते ही परिजनों सहित पूरे गांव में मातम छा गया. परिजनों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को घटना की लिखित जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम में अररिया भेज दिया गया है. उक्त घटना को लेकर मृतक निशोक शर्मा की पत्नी ललिता देवी ने उक्त ठेकेदार विजय मंडल व सरदार टिकालाल के विरुद्ध मारपीट कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. इस घटना के बाबत थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी के द्वारा एसपी के नाम से लिखित आवेदन दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद हीं सच्चाई सामने आयेगी. मृतक अपने पीछे एक बूढ़ा बाप रामचंद्र शर्मा, माता चंद्रकला देवी, पत्नी ललिता देवी, दो पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गये हैं. वहीं स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों मुखिया प्रतिनिधि अबु बकर, सरपंच प्रतिनिधि नारायण ठाकुर, पंसस प्रतिनिधि बिनोद ऋषिदेव, समाजसेवी राजकुमार यादव आदि ने परिजनों का भरण-पोषण की मांग स्थानीय प्रशासन से की है. मारपीट में युवक घायल पलासी. थाना क्षेत्र के बेलगच्छी गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक युवक घायल हो गया. घायल युवक सुजीत कुमार चौधरी का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया है. इस बात की जानकारी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने देते हुए बताया कि उक्त घायल युवक खतरे से बाहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है