प्रतिनिधि, नरपतगंज. नरपतगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 16 में 500 की आबादी वाले गांव में आजादी के बाद आज तक सड़क निर्माण नहीं हो पाया है. इसे लेकर ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. नगर पंचायत बने डेढ़ वर्ष होने के बाद ग्रामीणों की उम्मीद पर पानी फिर गया है. इतना ही नहीं इस गांव में सड़क नहीं रहने के कारण लोग काफी परेशान होते हैं. ग्रामीणों में अशर्फी मंडल, रामदेव मंडल, मो निजाम, मो समीर उर्फ मुन्ना, शंकर कुमार ,सिकंदर मंडल, मो हैफाजुद्दीन ,महेश्वर मंडल, विनोद मंडल ,जयकुमार मंडल ,प्रमोद मंडल, शंकर मंडल, सिकंदर मंडल आदि ने बताया कि नगर पंचायत के वार्ड 16 के इस गांव में 500 की आबादी है, लेकिन आज तक सड़क निर्माण नहीं हो पाया है. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में बीमार पड़ने के बाद लोगों को टांग कर अस्पताल ले जाना पड़ता है. इतना ही नहीं अग्निकांड के बावजूद भी अग्निशामक इस बस्ती में नहीं पहुंच पाते हैं. यही वजह है कि प्रखंड मुख्यालय से महज एक किलोमीटर की दूरी पर रहने के बावजूद भी 05 दिन पूर्व हुए अग्निकांड में सात परिवार का 14 घर जलकर राख हो गया था. जबकि सड़क नहीं रहने के कारण अग्निशामक गांव तक नहीं पहुंच पाया. ग्रामीणों ने बताया कि अगर जल्द इस दिशा में ठोस पहल नहीं किया गया तो सभी ग्रामीण एकजुट होकर धरना प्रदर्शन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है