प्रखंड व पंचायत स्तरीय पदों पर भर्ती के लिये होगा नियोजन मेला
जिला नियोजनालय कार्यालय में अलग-अलग तिथियों को एक दिवसीय जॉब कैंप सह पंजीयन शिविर का आयोजन किया जायेगा
प्रतिनिधि, अररिया. जिला नियोजन कार्यालय के तत्वावधान में मॉर्डन स्कील यूथ फॉउडेंशन किशनगंज द्वारा जिले के तीन प्रखंडों में संचालित बीएसडीसी केंद्र व संयुक्त श्रम भवन जिला नियोजनालय कार्यालय में अलग-अलग तिथियों को एक दिवसीय जॉब कैंप सह पंजीयन शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसमें प्रखंड व पंचायत स्तरीय सुपरवाइजर के पदों के लिये पंजीयन की जायेगी. नियोजन शिविर 28 जून को पलासी प्रखंड के केवाईपी केंद्र, 29 जून को रानीगंज प्रखंड केवाईपी केंद्र व 01 जुलाई को फारबिसगंज प्रखंड केवाईपी केंद्र, 02 जुलाई को संयुक्त श्रम वन अररिया कार्यालय में आयोजित किया जायेगा. सभी पंजीयन शिविर सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे तक संचालित होगा. इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी मो आकिफ वक्कास ने बताया कि प्रखंड सुपरवाइजर पद के लिये उम्र सीमा 18 से 37 वर्ष व योग्यता स्नातक निर्धारित है. वहीं पंचायत स्तरीय सुपरवाइजर पद के लिये उम्र सीमा 18 से 37 वर्ष, डिजिटल वार्ड सेविका पद के लिये उम्र 20 से 45 व योग्यता इंटर पास निर्धारित किया गया है. निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक पुरुष व महिला अभ्यर्थी इस एक दिवसीय जॉब कैंप सह पंजीयन शिविर में भाग ले सकेंगे. इसके लिये उन्हें अपना आधार कार्ड, पासपोर्ट आकार का फोटो व सभी मूल प्रमाणपत्रों की छाया कॉपी साथ लाना अनिवार्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है