दाखिल खारिज में किसानों से लूट की नहीं होगी छूट: शाहनवाज
विधायक ने समीक्षा बैठक में दिये कई निर्देश
सीओ ,कर्मचारी व जमीन मालिकों के साथ विधायक ने की समीक्षा बैठक फोटो-5- जोकीहाट अंचल में उपस्थित विधायक व सीओ. प्रतिनिधि, जोकीहाट जोकीहाट में जमीन सर्वे में किसानों व भू-धारियों काफी परेशानी हो रही है. दाखिल खारिज व परिमार्जन, ऑनलाइन रसीद कटाने में अधिकारियों व हल्का कर्मचारियों द्वारा आर्थिक शोषण किया जा रहा है. किसानों से लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर पूर्व मंत्री सह विधायक शाहनवाज आलम ने अंचल पदाधिकारी, हल्का कर्मचारी व भूस्वामी के साथ गुरुवार को अंचल कार्यालय में समीक्षा बैठक की. बैठक में किसानों व जमींदारों का आक्रोश चरम पर था. जमीन संबंधी परिमार्जन में गड़बड़ी ठीक करने व दाखिल खारिज के नाम पर भारी उगाही हल्का कर्मचारी व उनके दलालों द्वारा किये जाने का मामला उठाया गया. काकन पंचायत में पूर्व के हल्का कर्मचारी ने दाखिल खारिज के नाम पर पांच हजार रुपये लेने कि बात किसान ने कही. विधायक के पूछने पर सीओ ने बैठक में जानकारी दी कि दाखिल खारिज के लिये कुल 48 हज़ार 572 भू-धारियों ने ऑनलाइन किया. जिसमें निष्पादन की संख्या 45949 है. प्रक्रियाधीन आवेदनों कि संख्या 2623 है. जबकि स्वीकृत आवेदनों कि संख्या केवल 18846 बताया. विधायक ने सीओ सहित सभी अंचल कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सही समय में भू-धारियों का काम करें व परेशान न करें. हल्का कर्मचारियों का जो भी एजेंट क्षेत्र में काम कर रहा है उन्हें हटाएं. विधायक ने किसानों से कहा कोई कर्मचारी यदि नजराना मांगता है तो मुझे बताएं. राजद प्रखंड अध्यक्ष शमी अब्दुल मन्नान ने कहा कि हल्का कर्मचारी शशिकांत को सारा कागजात लगाकर दाखिल खारिज के लिए दिया गया आखिरकार आवेदन को अस्वीकृत कर दिया. प्रसादपुर के समिति प्रतिनिधि परवेज ने कहा कि प्रसादपुर का हल्का कर्मचारी अमिताभ चौरसिया पर धड़ल्ले से परिमार्जन में दो हजार रुपये व दाखिल खारिज में पांच हजार रुपये लेने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अमिताभ कर्मचारी को बदलिए सर. किसानों व जमींदारों की बात सुनने के बाद विधायक शाहनवाज आलम ने कहा कि दो महीने में कार्य संस्कृति बदलिए अन्यथा कानूनी कार्रवाई होगी. हल्का कर्मचारियों के पंचायत से अनुपस्थित रहने की शिकायत पर बताया कि छः दिन पंचायत कार्यालय में हल्का कर्मचारी को रहना है. कुल 14 कर्मचारी हैं. सभी कर्मचारी कि सूची अंचल कार्यालय में मोबाइल नंबर के साथ लिखें ताकि किसी को समस्या न हो. सालिक ने कहा कि चिरह का 80 प्रतिशत केवाला रिजेक्ट कर दिया है. कर्मचारी गिरदा पंचायत को छोड़ काशीबाड़ी में बैठता है. लोगों को कठिनाई होती है. परवेज आलम ने बताया कि बागनगर का हल्का कर्मचारी राजेश कुमार एससी एसटी एक्ट की धमकी देता है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि रफ़ीक आलम, सादिक़ हासमी उर्फ़ चिंपू, पूर्व मुखिया परवेज आलम, प्रदीप यादव , मायानंद यादव, क़ासिम, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरशद आलम, तारकेश्वर राय, तहज़ीब, सादिक आलम , फारूक आलम, अबूबकर, चंद्र किशोर गुप्ता, मंजूर आलम , सालिक, विपिन ठाकुर, सैफुल, हसीबुर्रहमान, राजीव यादव सहित सैकड़ों किसान व हल्का कर्मचारी व अंचल कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है