अज्ञात चोरों ने स्वच्छता कार्यालय का ताला तोड़कर की चोरी

सोमवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने रानीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित लोहिया स्वच्छ भारत अभियान कार्यालय में चोरी की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 6:36 PM

परवाहा. सोमवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने रानीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित लोहिया स्वच्छ भारत अभियान कार्यालय में चोरी की. बीडीओ रीतम कुमार ने बताया कि सोमवार की रात्रि अज्ञात चोर स्वच्छता कार्यालय का दरवाजा को तोड़कर इनवर्टर, बैट्री, प्रिंटर की चोरी कर ली है. घटना को लेकर रानीगंज थाना को सूचना दिये जाने की बात उन्होंने कही. इधर, थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा. —————————– सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन लोग घायल पलासी. प्रखंड के विभिन्न मार्गों पर मंगलवार को सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में परड़िया गांव के आरफीन, मो नजीर, कटिहार के रजनी कुमारी, बानसर गांव के सनीर, चरेमना गांव के दिलारा, बिजवाड़ के मोनतजीर शामिल हैं. सभी घायलों को पीएचसी पलासी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक डॉ परवेज हयात ने बताया कि उक्त घायलों में कटिहार की रजनी कुमारी की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. ———————————– आपसी विवाद में मारपीट, नौ लोग घायल पलासी. प्रखंड के विभिन्न गांवों में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में महिला सहित नौ व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में दिघली के हसनी बेगम, ककोड़वा के नरगिस, सालगोढ़ी के साह मोदुर्हमान, मेहरो चौक के साह साकिब, असरफी, पलासी के जूही खातुन, गछमियापुर के प्रकाश, धपहड़ के नसर, फरसाडांगी के सकुरा खातून शामिल हैं. परिजनों ने सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी पलासी लाया. जहां सभी घायलों का इलाज जारी है. वहीं ककोड़वा के नरगिस की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. अन्य सभी घायल खतरे से बाहर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version